झारखंड: लातेहार में पांच लाख का इनामी TSPC सब जोनल कमांडर विराज अरेस्ट, अमन साव के साथ नेपाल में ली थी ट्रेनिंग

झारखंड की लातेहार पुलिस ने नक्सली संगठन TSPC का सब जोनल कमांडर विराज गंझू उर्फ राकेश जी समेत तीन नक्सलियों को अरेस्ट किया है। नक्सली विराज गंझू पर पांच लाख रुपये का इनाम है। पुलिस ने विराज के पास से AK-47 समेत कई गोली बरामद किया है।

झारखंड: लातेहार में पांच लाख का इनामी TSPC सब जोनल कमांडर विराज अरेस्ट, अमन साव के साथ नेपाल में ली थी ट्रेनिंग

लातेहार। झारखंड की लातेहार पुलिस ने नक्सली संगठन TSPC का सब जोनल कमांडर विराज गंझू उर्फ राकेश जी समेत तीन नक्सलियों को अरेस्ट किया है। नक्सली विराज गंझू पर पांच लाख रुपये का इनाम है। पुलिस ने विराज के पास से AK-47 समेत कई गोली बरामद किया है।

यह भी पढ़ें:JMM को RTI से नहीं मिलेगी चुनाव आयोग के मंतव्य की जानकारी

पुलिस गिरफ्त में आये अन्य नक्सलियों में मनिका के एरिया कमांडर नथुनी सिंह उर्फ नथुनी जी उर्फ छोटू मनिका तथा बालूमाथ के विजय भूइयां शामिल है। यह जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में दी। एसपी ने बताया कि इनामी नक्सली विराज नेपाल से हथियारों का ट्रेनिंग लेकर आया है। इस एरिया में संगठन के अन्य सदस्यो को ट्रेंड कर रहा है। उन्होंने विराज गैंगस्टर अमन साव के साथ नेपाल गया था। वहां लगभग 15 दिन रहकर मोबाइल समेत कई तरह का ट्रेनिंग लिया था। उन्होंने बताया कि TPC एरिया में लेवी वसूलने और किसी घटना को अंजाम देने में अमन साव गैंग के युवकों का इस्तेमाल किया करता था।
चतरा व लातेहार में दर्ज है मामले
एसपी ने बताया कि माओवादी, JJMP, TSPC तथा अमन साव एवं सुजीत सिन्हा गैंग सिर्फ लेवी एवं रंगदारी वसूलने के कार्य में पूरी तरह से सक्रिय है। नक्सली विराज चतरा और लातेहार जिले के कई पुलिस स्टेशन एरिया में काफी सक्रिय रहा है। विराज के खिलाफ चतरा के अलावा चंदवा, बालुमाथ और लातेहार पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज है।
नक्सली के पास से बरामद AK-47 की करायी जा रही जांच
एसपी ने बताया कि इनामी नक्सली विराज के पास से बरामद AK-47 पुलिस का है या नही इसकी जांच करायी जा रही है। पुलिस टीम एसडीपीओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, अमित कुमार गुप्ता, एसआइ प्रशांत प्रसाद, मुकेश चौधरी, शुभम कुमार, कुंदन कुमार, नीतीश कुमार, रवि कुमार, धीरज कुमार, विंदेश्वर महतो, दिवाकर धोबी, रोहित कुमार, अजय कुमार दास, राज रोशन सिन्हा, गौतम कुमार और प्रदीप कुमार राय समेत सैट के जवान शामिल थे।