Jharkhand : लातेहार में जंगल से बरामद नरकंकाल की हुई पहचान, पैसों के लेनदेन के चलते मर्डर कर जलाया था बॉडी

झारखंड के लातेहार के बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के शांति जंगल से 14 जुलाई को बरामद एक जला हुआ अननोन पुरूष के कंकाल की पहचान हो गयी है। पुलिस ने इस मामले की गुत्थी 17 दिनों में ही सुलझा ली है।

Jharkhand : लातेहार में जंगल से बरामद नरकंकाल की हुई पहचान, पैसों के लेनदेन के चलते मर्डर कर जलाया था बॉडी
लातेहार पुलिस की उपलब्धि।
  • बालूमाथ के शांति जंगल से 14 जुलाई बरामद हुआ था एक जला हुआ कंकाल
  • SIT ने 17 दिनों में ही सुलझा मामले की गुत्थी 

लातेहार। झारखंड के लातेहार के बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के शांति जंगल से 14 जुलाई को बरामद एक जला हुआ अननोन पुरूष के कंकाल की पहचान हो गयी है। पुलिस ने इस मामले की गुत्थी 17 दिनों में ही सुलझा ली है।

यह भी पढ़ें:Jyoti Maurya : PCS अफसर ज्योति मौर्य के बैंक अकाउंट्स की रिपोर्ट तलब, 33 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन के आरोप
मामले के खुलासे के लिए SIT का किया गया था गठन
आपसी रंजिश में युवक की पहले हसुआ व टांगी से काट कर मर्डर की गई थी। पहचान नहीं हो सके, इस कारण बॉडी को जला दिया गया था। इस संबंध में बालूमाथ पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 88/2023 दर्ज किया गया था। एसपी अंजनी अंजन ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि मामला दर्ज होने पर एक एसआईटी का गठन एसडीपीओ बालूमाथ अजीत कुमार के नेतृत्व में किया गया था।एसआईटी ने जांच के क्रम में इस घटना में शामिल दो क्रिमिनलों गौतम यादव उर्फ गोल्डेन यादव (उम्र 32 वर्ष ग्राम शांति, बालूमाथ) एवं सुहेल अंसारी उर्फ छोटका (उम्र 20 वर्ष ग्राम खलारी, रांची) को अरेस्ट किया। दोनों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

पुलिस पूछताछ में क्रिमिनलों ने बताया कि जिनकी उन्होंने मोहम्मद जफर अंसारी उम्र 32 चुड़ी टोला कांके, रांची)  का मर्डर की है। इन लोगों के साथ रुपयों की लेनदेन के कारण उससे रंजिश थी। उसे रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने टांगी, हसुआ व चाकू से वार कर उसकी मर्डर कर दी। पहचान छिपाने के लिए बॉडी को जला दिया।पुलिस ने मर्डर में प्रयुक्त एक टांगी, दो हसुआ व एक चाकू के अलावा एक मोबाइल बरामद किया है। इस रेड में बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत आनंद, पुअनि कुबेर साव, नितिश साव, धीरज कुमार, मनोज मुर्मू व सअनि पारसनाथ प्रसाद व आर्म्स गार्ड शामिल थे।