Jharkhand: चाईबासा में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से एनकाउंटर, डिप्टी कमांडेंट को गोली लगी

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुई है। इसमें सीआरपीएफ 209 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट को गोली लगी है। मौके पर जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।  सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली पहाड़ जंगलों का फायदा उठाते भाग निकले। घायल डिप्टी कमांडेंट को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है।

Jharkhand: चाईबासा में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से एनकाउंटर, डिप्टी कमांडेंट को गोली लगी
जख्मी सीआरपीएफ कमांडेंट दीपक तिवारी।

चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुई है। इसमें सीआरपीएफ 209 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट को गोली लगी है। मौके पर जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।  सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली पहाड़ जंगलों का फायदा उठाते भाग निकले। घायल डिप्टी कमांडेंट को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: हजारीबाग के झामुमो जिलाध्यक्ष पर महिला का यौन शोषण का आरोप, FIR दर्ज, पार्टी से हुए सस्पेंड
दीपक कुमार तिवारी सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट हैं। डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी की बायीं हाथ की कोहनी पर गोली लगी है। डिप्टी कमांडेंट को चाईबासा गोईलकेरा से एयरलिफ्ट कर रांची के खेलगांव लाया गया, तो वह पैदल चलकर एंबुलेंस तक गये। उनकी बायीं हाथ पर पट्टी बंधी थी। एंबुलेंस में चढ़ने से पहलेउन्होंने मीडिया को विक्ट्री साइन दिखायी। वह मुस्कुराते हुए एंबुलेंस में चढ़े। उन्हों बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस सेमेडिका हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। 

पश्चिम सिंहभूम एसपीआशुतोष शेखर ने कहा कि नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में सीआरपीएफ 209 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी को गोली लगा है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेज दिया गया है। फिलहाल डिप्टी कमांडेंट खतरे से पूरी तरह बाहर है। जबकि सुरक्षा बलों द्वारा पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए सुरक्षा नियमों का पालन कर नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बताया जाता है कि सुरक्षा बलों को बुधवार सुबह जानकारी मिली कि गोइलकेरा पुलिस स्टेशन एरिया में नक्सली भ्रमणशील हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों के द्वारा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। गोईलकेरा पुलिस स्टेशन के गम्हरिया गांव के जंगल में सुरक्षा बल के आने के भनक लगते ही नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान ऑपरेशन में शामिल 209 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी को गोली लग गई। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। जिससे सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली पहाड़ जंगलों का फायदा उठाते भाग निकले।सुरक्षाबलों ने तत्काल घायल डिप्टी कमांडेंट को सुरक्षित तरीके से जंगल से निकलकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया है।

कोल्हान के जंगल में जनवरी माह से ही चाईबासा पुलिस और सुरक्षा बल के द्वारा एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा समेत अन्य टॉप लीडर्स के भ्रमणशील होने की जानकारी के बाद सुरक्षा बल लगातार इस क्षेत्र में ऑपरेशन चला रही है।इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ कई बार एनकाउंटरकी घटना भी हुई है। वहीं सुरक्षा बलों ने कोल्हान के जंगल क्षेत्र से 200 से अधिक आईईडी बम, स्पाईक हाल समित अन्य चीज बरामद की है। कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी के चपेट में आने से 11 ग्रामीणों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हुए हैं। वहीं एक दर्जन से अधिक सुरक्षा बल के जवान भी आईईडी की चपेट में आने से घायल हो चुके हैं। इन सभी को देखते हुए सुरक्षा बलों को के द्वारा लगातार कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन चलाया जा रहा है