झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने UPSC की तैयारियों पर कराया वेबीनार,IRS राजकरण ने दिए टिप्स

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रविवार की शाम यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए ज़ूम एप्लीकेशन एवं फेसबुक में ऑनलाइन सेमिनार (वेबिनार) का आयोजन किया गया।

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने UPSC की तैयारियों पर कराया वेबीनार,IRS राजकरण ने दिए टिप्स
  • 581 स्टूडेंट्स ने लिया भाग

धनबाद। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रविवार की शाम यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए ज़ूम एप्लीकेशन एवं फेसबुक में ऑनलाइन सेमिनार (वेबिनार) का आयोजन किया गया।

UPSC की तैयारी के विषय पर आयोजित इस वेबिनार में आईआरएस राजकरण अग्रवाल स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया। राजकरण अग्रवाल ने CA और CS की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2014 में UPSC में सफलता हासिल की है। वह अभी बतौर डिप्टी डायरेक्टर, डायरेक्टरेट ऑफ GST इंटेलिजेंस, गुरुग्राम में पोस्टेड हैं। 
शिक्षा, राष्ट्रीय एकता एवं विकास के प्रांतीय संयोजक मनीष शर्मा ने कहा कि इस वेबिनार में स्टूडेंट्स को UPSC में कौन-कौन सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 10वीं के बाद किस सबजेक्ट का सलेक्शन किया जाए। 12 वीं के बाद किस विषय की पढ़ाई की जाए। पढ़ाई के साथ-साथ और क्या महत्वपूर्ण है इन सबजेक्ट के बारे में बारीकियों को बताया गया। इस वेबिनार में पूरे प्रांत से कुल 581 स्टूडेंट्स जुड़ कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। स्टूडेंट्स ने चैट के माध्यम से अपने सवाल भी पूछे।
स्वागत उदगार प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, संचालन महामंत्री अरुण गुप्ता, वक्ता का परिचय प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक लिल्हा, धन्यवाद ज्ञापन अजय के द्वारा किया गया।