झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आज शाम चार बजे से स्टूडेंट्स के लिए ज़ूम एप्लीकेशन एवं फेसबुक में ऑनलाइन सेमिनार 

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 23 मई रविवार संध्या चार बजे से स्टूडेंट्स के लिए ज़ूम एप्लीकेशन एवं फेसबुक में *ऑनलाइन सेमिनार* (वेबिनार)  किया गया है।UPSC की तैयारी के विषय पर आयोजित इस वेबिनार में IRS  राजकरण अग्रवाल मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आज शाम चार बजे से स्टूडेंट्स के लिए ज़ूम एप्लीकेशन एवं फेसबुक में  ऑनलाइन सेमिनार 

धनबाद। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 23 मई रविवार संध्या चार बजे से स्टूडेंट्स के लिए ज़ूम एप्लीकेशन एवं फेसबुक में *ऑनलाइन सेमिनार* (वेबिनार)  किया गया है।UPSC की तैयारी के विषय पर आयोजित इस वेबिनार में IRS  राजकरण अग्रवाल मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

उक्त जानकारी शिक्षा, राष्ट्रीय एकता एंव विकाश के प्रांतीय संयोजक मनीष शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि राजकरण अग्रवाल ने CA और CS की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2014 में UPSC की परीक्षा पास की। वर्तमान में वे बतौर डिप्टी डायरेक्टर, डायरेक्टरेट ऑफ GST इंटेलिजेंस, गुरुग्राम में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है।

इस वेबिनार में स्टूडेंट्स को UPSC में कौन कौन सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 10वीं के बाद किस संकाय का चुनाव किया जाए। 12 वीं के बाद किस विषय की पढ़ाई की जाए।पढ़ाई के साथ - साथ और क्या महत्वपूर्ण है, इन सब बारीकियों को बताया जायेगा।इस वेबिनार में अधिक से अधिक स्टूडेंट्स जुड़ कर इसका लाभ ले सकते है और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। स्टूडेंट्स चैट के माध्यम से अपने सवाल भी पूछ सकते है।वेबिनार से जुड़ने के लिए https://fb.me/e/16PebISHq फेसबुक लिंक पर जाना है।