Jharkhand : पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, TSPC के  एक लाख के इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव को किया अरेस्ट

झारखंड के पलामू पुलिस को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की स्पेशल टीम ने टीएसपीसी सदस्य एक लाख रुपये के इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को तुरीदाग पहाड़ से अरेस्ट किया है।

Jharkhand : पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, TSPC के  एक लाख के इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव को किया अरेस्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एएसपी ऑपरेशन।
  • टीएसपीसी कमांडर शशिकांत के एक्टिव होने की मिली थी पुलिस को सूचना

पलामू। झारखंड के पलामू पुलिस को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की स्पेशल टीम ने टीएसपीसी सदस्य एक लाख रुपये के इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को तुरीदाग पहाड़ से अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें :Bihar : बिहार केशरी के नाम से मशहूर पहलवान विवेकानंद सिंह का निधन, विवेका पहलान का अनंत सिंह से था खास रिश्ता
पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर एएसपी (ऑपरेशन) राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के नावाबाजार पुलिस स्टेशन एरिया के तुरीदाग पहाड़ से इनामी टीएसपीसी उग्रवादी को दबोचा गया है। एएसपी ने  प्रेस कांफ्रेस में कहा कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सक्रिय इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को पकड़ा गया है।  
उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी कमांडर शशिकांत जी अपने दस्ते के सदस्यों के साथ नावाबाजार पुलिस स्टेशन एरिया के तुरीदाग पहाड़ के आसपास सक्रिय है। इसी सूचना के आधार पर नावाबाजार, छतरपुर और नौडीहा बाजार पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी अभियान शुरू किया गया। छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान उसने कहा कि वह टीएसपीसी कमांडर शशिकांत जी के दस्ते का सक्रिय सदस्य है। उसने अपना नाम जीबलाल यादव बताया।
जीबलाल यादव पर बिहार सरकार ने घोषित कर रखा है एक लाख रुपये का इनाम
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी जीबलाल यादव पर बिहार सरकार ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।  गिरफ्तार नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव (53) बिहार के गया जिले के भदवर पुलिस स्टेशन एरिया का रहने वाला है। वर्तमान में गया जिले के हडही गांव में रहता है। उन्होंने कहा कि जीबलाल के पास से टीएसपीसी संगठन का एक लिखित पर्चा, एक पॉकेट डायरी मिली है। डायरी में लेवी का हिसाब, विभिन्न व्यक्तियों के मोबाइल नंबर एवं संगठन से संबंधित अन्य विवरण दर्ज हैं।
उग्रवादी के खिलाफ दर्ज यें कई मुकदमे
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के पास से सैमसंग कंपनी का एक की-पैड मोबाइल (फीचर फोन) और एक एंड्रॉयड फोन भी बरामद हुआ है। जीबलाल यादव कई गंभीर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है. उसके विरुद्ध बिहार और झारखंड में हत्या, पुलिस पर हमला, जबरन वसूली और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि नवाबाजार पुलिस स्टेशन में 17 सीएलए एक्ट तहत उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज है।