Jharkhand : सिमडेगा में PLFI उग्रवादियों का तांडव, रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की पोकलेन मशीन में लगाई आग

झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरडीह गांव में PLFI उग्रवादियों ने रोड कंस्ट्रक्शन वर्क में लगी कंपनी के पोकलेन मशीन में आग लगा दिया। कहा जा रहा है कि लेवी नहीं देने पर उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Jharkhand : सिमडेगा में PLFI उग्रवादियों का तांडव, रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की पोकलेन मशीन में लगाई आग

सिमडेगा। झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरडीह गांव में PLFI उग्रवादियों ने रोड कंस्ट्रक्शन वर्क में लगी कंपनी के पोकलेन मशीन में आग लगा दिया। कहा जा रहा है कि लेवी नहीं देने पर उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh: आजमगढ़ में ट्रिपल मर्डर, मां-बाप और बहन को कुल्हाड़ी से काट मार डाला, आरोपी युवक फरार 

घटना की सूचना मिलनेपर रविवार को कोलेबिरा पुलिस सिमडेगा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पीएलएफआई उग्रवादी शनिवार की देर रात डूमरडीह गांव पहुंचे थे। डुमरडीह में ही रोड कंस्ट्रक्शन का वर्क चल रहा था। इस दौरान रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के कंट्रेक्टर से PLFI उग्रवादियों ने लेवी की मांग की थी। लेवी नहीं दिये जाने से पहले उग्रवादियों ने शनिवार की देर रात डुमरडीह गांव पहुंचकर रोड कंस्ट्रक्शन वर्क में लगी जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। आगजनी के कारण जेसीबी मशीन को काफी नुकसान पहुंचा है।