Jharkhand Money Laundering Case: पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश व बच्चू यादव खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट

इलिगल माइनिंग की मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी ने जेल में बंद तीन आरोपितों पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश व बच्चू यादव के खिलाफ शुक्रवार चार्जशीट दाखिल कर दी है। 100 करोड़ से अधिक के इलिगल स्टोन माइनिंग मामले में गिरफ्तार तीनों ईडी की स्पेशल कोर्ट में लगभग 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गयी है।

Jharkhand Money Laundering Case: पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश व बच्चू यादव खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट
  • 5000 पेज की चार्जशीट में तीनों की ब्लैक मनी का खुलासा

रांची। इलिगल माइनिंग की मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी ने जेल में बंद तीन आरोपितों पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश व बच्चू यादव के खिलाफ शुक्रवार चार्जशीट दाखिल कर दी है। 100 करोड़ से अधिक के इलिगल स्टोन माइनिंग मामले में गिरफ्तार तीनों ईडी की स्पेशल कोर्ट में लगभग 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गयी है।

यह भी पढ़ें:बिहार: जीतनराम मांझी की पार्टी हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान पर रेप का FIR

ED की चार्जशीट से खुला राज

पंकज मिश्रा सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं। वहअभी ईडी कस्टडी में रिम्स में इलाजरत हैं। वहीं प्रेम प्रकाश लीडर्स व ब्यूरोक्रैट्स का करीबी है। बच्चू यादव पंकज मिश्रा का प्रमुख सहयोगी व दाहिना हाथ है। ED की चार्जशीट में यह स्पष्ट हो गया है कि पंकज मिश्रा ने इलिगल माइनिंग में सहयोगियों के साथ मिलकर करोड़ों की मनी लांड्रिंग की है। प्रेम प्रकाश ने मनी लांड्रिंग के लिए वसूली एजेंट की भूमिका निभाई। बच्चू यादव ने पंकज मिश्रा के साथ मिलकर ब्लैक मनी को जमीन व अन्य चल-अचल संपत्तियों में निवेश किया।

ईडी ने मनी लांड्रिंग से संबंधित एवीडेंस भी दस्तावेज के तौर पर अपनी चार्जशीट के साथ संलग्न किया है। ईडी ने साहिबगंज के कई ऐसे स्टोन माइंस के ड्रोन फोटोग्राफ व गूगल मैप से पहले व बाद की ली गई फोटो को भी दस्तावेजों में शामिल किया है। ईडी ने लिखा है कि इस केस में अन्य आरोपितों के विरुद्ध इन्विस्टीगेशन जारी है।

मिनिस्टर आलम सहित अन्य आरोपितों पर जारी है इन्विस्टीगेशन

इलिगल स्टोन माइनिंग में मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन के दौरान ईडी ने पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश व बच्चू यादव पर दाखिल चार्जशीट में इस बात का भी उल्लेख किया है कि मिनिस्टर आलमगीर आलम व अन्य आरोपितों पर इन्विस्टीगेशन जारी है। बड़हरवा में टेंडर विवाद में मारपीट मामले से संबंधित केस को टेकओवर करते हुए ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन शुरू की थी। इस केस में हेमंत कैबिनेट के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम नामजद आरोपित हैं। इनके अलावा ईडी ने मनी लांड्रिंग में तपन सिंह, दिलीप शाह, इस्तेकार आलम, तेजस भगत, कुंदन गुप्ता, धनंजय घोष, राजीव रंजन शर्मा, नित्य (संजय रमानी) एवं टिंकू रज्जक अंसारी को नामजद आरोपित बनाया है। ईडी ने चार्जशीट में बताया है कि इन सभी आरोपितों पर इन्विस्टीगेशन जारी है।

पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के 60वें दिन चार्जशीट

ईडी ने पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के 60वें दिन चार्जशीट दाखिल की है। अगर एक दिन भी देर होता तो आरोपितों को इसका लाभ मिल जाता। ईडी ने निर्धारित अवधि के भीतर अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है।

 साहिबगंज के बड़हरवा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के आधार पर कार्रवाई

साहिबगंज के बड़हरवा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR को मनी लांड्रिंग अधिनियम में टेकओवर करते हुए ईडी ने पंकज मिश्रा व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।ईडी ने आठ जुलाई को साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी व बड़हरवा में एक साथ रेड की थी। इस दौरान ईडी ने 5.34 करोड़ रुपये नकदी जब्त किया था। इसके बाद ईडी ने 30 करोड़ रुपये की एक जहाज कोभी जब्त किया था। ईडी ने कई स्टोन क्रशर व तीन हाईवा ट्रक भी साहिबगंज क्षेत्र में जब्त किया था। पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों से जुड़े 50 बैंक अकाउंट्स में पड़े 13.32 करोड़ रुपये को भी ईडी ने जब्त किया था।

19 जुलाई को पंकज मिश्रा, चार अगस्त को बच्चू यादव, 25 अगस्त को प्रेम प्रकाश की हुई थी अरेस्टिंग

ईडी ने 19 जुलाई को पंकज मिश्रा को अरेस्ट किया था। उसी समय से ही पंकज मिश्रा न्यायिक हिरासत में रिम्स में इलाजरत है। पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद उसके खास सहयोगी बच्चू यादव को ईडी ने चार अगस्त को अरेस्ट किया था।इसके बाद छानबीन के दौरान ईडी ने 25 अगस्त को प्रेम प्रकाश को भी अरेस्ट कर लिया था। प्रेम प्रकाश के ठिकाने से ईडी को रेडमें रांची पुलिस के दो एके-47 व 60 कारतूस भी मिले थे।

एम्स से नहीं आया जेल सुपरिटेंडेंट को जवाब

पंकज मिश्रा को बीमार हालत में विगत 30 जुलाई को रिम्स में एडमिट कराया गया था। रिम्स में जांच के बाद ़ॉक्टर्स के बोर्ड ने पाया कि पंकज मिश्रा को क्रोनिक पैनक्रिएटिक संक्रमण है। इसके बाद बोर्ड ने 11 अगस्त को पंकज मिश्रा को दिल्ली स्थित एम्स ले जाने की अनुशंसा की थी। मेडिकल बोर्ड ने इससे संबंधित अनुशंसा बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार के सुपरिटेंडेंट से की थी। जेल सुपरिटेंडेंट ने संबंधित अनुशंसा के आधार पर एम्स दिल्ली से पत्राचार की थी। एम्स से अब तक स्वीकृति या किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं आया है। पंकज मिश्रा रिम्स में सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉक्टर डा. विनय प्रताप की देखरेख में एक माह से इलाजरत हैं।