Jharkhand: उग्रवादियों ने सिमडेगा में नेशनल हाईवे के निर्माण में लगी पोकलेन को फूंका

झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा पुलिस स्टेशन एरिया के एनएच (320) पर रोड कंस्ट्क्शन एजेंसी की पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने बुधवार की आधी रात बाद जला दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की है। आशंका है कि लेवी को लेकर ही उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Jharkhand: उग्रवादियों ने सिमडेगा में नेशनल हाईवे के निर्माण में लगी पोकलेन को फूंका
उग्रवादियों की करतूत।

सिमडेगा। झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा पुलिस स्टेशन एरिया के एनएच (320) पर रोड कंस्ट्क्शन एजेंसी की पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने बुधवार की आधी रात बाद जला दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की है। आशंका है कि लेवी को लेकर ही उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें:निशिकांत दूबे ने महुआ मोईत्रा पर कसा तंज,  'पहले चोरी, फिर सीनाजोरी'
लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका

बताया जाता है कि कोलेबिरा से मनोहरपुर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है।  सड़क निर्माण कार्य करने के बाद पोकलेन कोलेबिरा स्टेशन से चार किलोमीटर की दूरी पर बोंगराम पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी। आधी रात बाद क्रिमिनलों ने पोकलोन में आग लगा दी। पोकलेन को आग के हवाले करके क्रिमिनल एरिया में भय का माहौल पैदा करना चाहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी अंशु कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एसडीपीओ डेविड ए डोडराय घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की। उन्होंने कहा कि घटनस्थल से पीएलएफआइ का पर्चा बरामद हुआ है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना में शामिल लोगों को शीघ्र ही अरेस्ट कर लिया जायेगा। 

सेंट्रल मिनिस्टर नितिन गडकरी ने किया था रोड का शिलान्यास
सिमडेगा के कोलेबिरा से मनोहरपुर तक वीकेएस इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क का निर्माण कार्य करा रही। 514 करोड़ की लागत से 78 किलोमीटर तक बनने वाली रोड का शिलान्यास सेंट्रल मिनिस्टर नितिन गडकरी ने किया था।