Jharkhand MLA Cash Scandal : तीनों कांग्रेस MLA ने कोलकाता हाईकोर्ट में दाखिल की बेल पिटीशन

लाखों कैश के अरेस्ट किये गये झारखंड के कांग्रेस के तीनों एमएलए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी की ओर से कोलकाता हाई कोर्ट में बेल पिटीशन दाखिल की है। हाइकोर्ट के जस्टिस तीर्थाकर घोष के बेंच में ने बेल पिटीशन स्वीकार कर लिया है। बोल पिटीशन पर जस्टिस तीर्थाकर घोष की बेंच में सोमवार आठ अगस्त को को सुनवाई होगी।

Jharkhand MLA Cash Scandal : तीनों कांग्रेस MLA ने  कोलकाता हाईकोर्ट में दाखिल की बेल पिटीशन
  • पर आठ अगस्त हो होगी सुनवाई

रांची। लाखों कैश के अरेस्ट किये गये झारखंड के कांग्रेस के तीनों एमएलए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी की ओर से कोलकाता हाई कोर्ट में बेल पिटीशन दाखिल की है। हाइकोर्ट के जस्टिस तीर्थाकर घोष के बेंच में ने बेल पिटीशन स्वीकार कर लिया है। बोल पिटीशन पर जस्टिस तीर्थाकर घोष की बेंच में सोमवार आठ अगस्त को को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें:झारखंड: गढ़वा में रेलवे ट्रैक पर सोया रहा युवक, ऊपर से गुजर गई एक्सप्रेस ट्रेन, खरोंच भी नहीं आयी
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख कैश के साथ 30 जुलाई को पुलिस ने  झारखंड के तीन कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी को वाहन में 49 लाख रुपये की नकदी के साथ पकड़ा था। एमएलए ने पुलिस को बताया था कि आने वाले विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कोलकाता के बुराबाजार में साड़ियां खरीदने के लिए कैश लाये थे।

पुलिस ने तीनों एमएलए व ड्राइवर समेत पांचों को कोर्ट में पेश किया था। मामले की जांच सीआइडी को दे दी गयी है। कोर्ट ने तीनों एमएलए को 10 अगस्त तक सीआईडी की कस्टडी में भेज दिया था। सीआईडी ने कोलकाता के एक शेयर ब्रोकर महेंद्र अग्रवाल के लाल बाजार स्ट्रीट स्थित बीकानेर बिल्डिंग में रेड मारा था। ऑफिस से  250 चांदी के सिक्के और 3,31,000 रुपये कैश बरामद किये गये थे।