Jharkhand : लैंड स्कैम के आरोपी अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से बेल

झारखंड के बहुचर्चित लैंड स्कैम में आरोपी कारोबारी अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। जानिए अब तक इस केस में क्या कुछ हुआ है।

Jharkhand : लैंड स्कैम के आरोपी अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से बेल
अमित अग्रवाल (फाइल फोटो)।

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में आर्मी के कब्जे वाली जमीन की फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम के आरोपी अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।कोर्ट ने अमित अग्रवाल को इस मामले में जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है।
यह भी पढ़ें:Bihar : भाजपा के पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा जन सुराज पार्टी में शामिल, प्रशांत किशोर से जुड़े कई मजबूत लीडर
सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बाद अब अमित अग्रवाल जेल से बाहर आ जायेंगे। अमित को जिन-जिन मामलों में उन्हें अरेस्ट किया गया था, उन सभी मामलों में उन्हें बेल मिल चुकी है।
हाईकोर्ट ने बेल देने से किया था इनकार 
झारखंड हाईकोर्ट ने अमित अग्रवाल को अप्रैल महीने में बेल देने से इनकार कर दिया था। उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेल मिल गयी है। 
अमित को  जिस मामले में बेल मिली है, वह ED के कांड संख्या 18/2022 से जुड़ा है। इस केस में अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम आरोपी हैं।