झारखंड: लालू यादव की हालत गंभीर, फेफड़े में भरा पानी, आज रिम्स से भेजे जा सकते हैं दिल्ली एम्स

बिहार के एक्स सीएम व चारा घोटाले में सजायाप्ता लालू यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। रिम्स के पेईंग वर्ड में इलाजरत लालू के फेफड़े में पानी जम गया है। उन्हें आज रिम्स से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया जा सकता है।

झारखंड: लालू यादव की हालत गंभीर, फेफड़े में भरा पानी, आज रिम्स से भेजे जा सकते हैं दिल्ली एम्स
  • आरजेडी सुप्रीमो से मिलकर रो पड़ी राबड़ी
  • मीसा, तेजस्वी व तेज प्रताप ने ढ़ाढ़स बंधाया

रांची। बिहार के एक्स सीएम व चारा घोटाले में सजायाप्ता लालू यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। रिम्स के पेईंग वर्ड में इलाजरत लालू के फेफड़े में पानी जम गया है। उन्हें आज रिम्स से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया जा सकता है।


तेजस्वी के अनुसार लालू यादव के फेफड़ों में पानी जम गया है। उनका चेहरा सूज गया है।लालू यादव से मुलाकात कर देर रात बाहर निकले तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पूर्व में ही उनके दिल की सर्जरी की गई है। उनकी किडनी 25 परसेंट ही काम कर रही है। उनका क्रिएटिनिन लेवल भी बढ़ा हुआ है। 
बताया जाता है कि लालू यादव का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है। जिसे देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। डॉक्टरों के बोर्ड की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर उनके दिल्लीट शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इसके लिए जेल प्रशासन को कोर्ट से इसकी स्वीकृति लेनी होगी। जेल आईजी बिरेंद्र भूषण ने रिम्स को लालू यादव के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए 24 घंटे एक या दो डॉक्टर की नियुक्ति का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इमरजेंसी की हालत में यह डॉक्टर सही दवा, सही समय पर लालू यादव को मुहैया करा सकेंगे।

राबड़ी देवी रिम्स में लालू से मिलकर भावुक हुई

लालू की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर शुक्रवार को उनकी त्नी  राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती,बेटे तेजप्रताप और तेजस्वीव ने उनसे पटना से रांची पंहुचकर रिम्स में मुलाकात की। लालू की हालत देखकर फैमिल मेंबर भावुक हो गये। पत्नी, बेटे व बेटी से मुलाकात के दौरान लालू का भी गला भर आया था।राबड़ी देवी के आंख में आसू भर आये। बेटी व बेटों ने उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया।तेजस्वी  यादव ने बताया कि उनके पिता की हालत सीरियस है। उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है। रिम्स के डॉक्टर जांच रिपोर्ट देखकर जो सलाह देंगे उसके बाद आगे एम्स ले जाने का फैसला करेंगे। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत शुक्रवार की देर रात क खराब हो गई। डॉ उमेश प्रसाद की टीम ने तुरंत ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर लेवल की जांच की। दवाई देने के आधे घंटे के बाद वे थोड़े स्टेबल हुए।