झारखंड: लालू यादव 13 साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुए बरी कोर्ट ने लगाया छह हजार का जुर्माना

बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को बुधवार को 13 साल पुराने आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में पलामू कोर्ट ने छह हजार रुपये का जुर्माना लगाकर बरी कर दिया। पलामू के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सतीश कुमार मुंडा की एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट ने  यह फैसला सुनाया है। 

झारखंड: लालू यादव 13 साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुए बरी कोर्ट ने लगाया छह हजार का जुर्माना

पलामू। बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को बुधवार को 13 साल पुराने आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में पलामू कोर्ट ने छह हजार रुपये का जुर्माना लगाकर बरी कर दिया। पलामू के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सतीश कुमार मुंडा की एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। 

यह भी पढ़ें: RBI ने रेपो रेट में किया 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी, होम, कार और पर्सनल लोन होगा महंगा

लालू प्रसाद यादव के वकील धीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट ने सभी बातों को सुना और सभी याचिका को देखते हुए छह हजार रुपये का फाइन लगाया। कोर्ट ने लालू यादव को मुक्त कर मामले को निष्पादित कर दिया है। अब उन्हें दोबारा यहां आने की जरुरत नहीं है। बताया जातै कि कोर्ट ने लालू को डेढ़ महीने जेल, छह रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। लालू यादव को कोर्ट ने तुरंत ही छोड़ते हुए केस का निष्‍पादन कर दिया। इस मामले में लालू रांची के होटवार जेल में रहते हुए पहले ही डेढ़ महीने की सजा काट चुके हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पलामू कोर्ट में पेशी के बाद पटना के लिए रवाना हो गए हैं। यह मामला पलामू कोर्ट के में चल रहा था।

लालू यादव की तरफ से कोर्ट में हाई कोर्ट के एडवोकेट प्रभात कुमार सिंह पैरवी कर रहे थे। लालू के पलामू के वकील धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ गढ़वा जिले में साल 2009 में मामला दर्ज हुआ था। पलामू कोर्ट ने सुनवाई के बाद लालू को डेढ़ माह जेल की सजा देकर कोर्ट ने छोड़ दिया है। 
यह है मामला

लालू पर 2009 में झारखंड के गढ़वा जिले में आदर्श चुनाव आचार संहित उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। गढ़वा के तत्कालीन बीडीओ सुभाष सिंह ने लालू प्रसाद यादव व हेलीकॉप्टर के चालक के विरुद्ध गढ़वा पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 101/2009 सात अप्रैल 2009 को FIR  दर्ज कराया था। लालू यादव पर आरोप था कि mel अप्रैल 2009 को 12:53 बजे दिन में गढ़वा गोविंद हाई स्कूल के मैदान में वे बिना अनुमति के राष्ट्रीय जनता दल का आम सभा आयोजन में हेलीकॉप्टर उतारे थे। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए थे। इस मामले में लालू प्रसाद यादव ने ka’$ में अपना दोष स्वीकार किया।

लालू इलाज के लिए जायेंगे सिंगापुर, पासपोर्ट रिलीज का दिया आवेदन 
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से रांची सीबीआइ के स्पेसळ जज दिनेश राय की कोर्ट में पासपोर्ट रिलीज कराने का आवेदन दिया गया है। इस पर 10 जून को सुनवाई होगी। लालू के एडवोकेट प्रभात कुमार ने बताया है कि लालू इन दिनों किडनी रोग से ग्रस्त है़। उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर जाना है।लालू प्रसाद के पासपोर्ट की वैधता समाप्त होनेवाली है।उसका नवीनीकरण कराना है।