झारखंड: ED रिमांड में IAS अफसर पूजा सिंघल का बढ़ा ब्लड प्रेशर, तबीयत बिगड़ी, नींद न आने से हुईं बेहोश

भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपत्ति आरोपी झारखंड की IAS अफसर पूजा सिंघल का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है। ईडी के रिमांड में पूछताछ के दौरान चक्कर आने से वह बेहोश हो गईं। तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टिरों की टीम मौके पर पहुंचकर उनका इलाज किया।

झारखंड: ED रिमांड में IAS अफसर पूजा सिंघल का बढ़ा ब्लड प्रेशर, तबीयत बिगड़ी, नींद न आने से हुईं बेहोश

रांची। भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपत्ति आरोपी झारखंड की IAS अफसर पूजा सिंघल का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है। ईडी के रिमांड में पूछताछ के दौरान चक्कर आने से वह बेहोश हो गईं। तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टिरों की टीम मौके पर पहुंचकर उनका इलाज किया।

गैंग्स ऑफ वासेपुर: गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे याकुब ने आदिवासी महिला से मांगी रंगदारी, पुलिस में कंपलेन
पूजा सिंघल का इलाज करने वाले डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि उनका बीपी 144 के करीब है। हालत सामान्य है। थोड़ी मानसिक चिंता है, जिसके चलते पूजा सिंघल परेशान हैं।डॉक्टर ने कहा कि हो सकता है कि नींद नहीं आने से पूजा सिंघल कभी-कभी बेहोश हो जा रही हों। उन्हें योगा करने की सलाह दी गई है। फिलहाल कोई बड़ी परेशानी नहीं है। बीपी, थायरायड की समस्या़ है। बाकी अन्य चेकअप में सब नॉर्मल है। लेकिन बहुत चिंता की बात नहीं है।
 बताया गया है कि ईडी की ओर से हर 24 घंटे में पूजा सिंघल का एक बार रूटीन चेकअप कराया जाता है। जब कोई कस्टडी में रहता है तो मेडिकल जांच सामान्य प्रक्रिया है। पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए ईडी ने पांच दिनों की रिमांड पर लिया है। उन्हेंस मनरेगा घोटाला, मनी लांड्रिंग के मामले में 11 मई को ईडी ने अरेस्ट किया था। वह 16 मई तक ईडी कस्टडी में रहेंगी।
कोलकाता में अभिजाता कंस्ट्रक्शन समेत कई ठिकानों पर रेड
ईडी ने शुक्रवार को एक बार फिर से कोलकाता में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। अभिजाता कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलाशी ली है। कंपनी के व्यावसायिक परिसरों के साथ-साथ कोलकाता में इसके निदेशकों अभिजीत सेन और सुजाता सेन के आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई।