गैंग्स ऑफ वासेपुर: गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे याकुब ने आदिवासी महिला से मांगी रंगदारी, पुलिस में कंपलेन

गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के एक गुर्गे याकूब अंसारी ने आदिवासी महिला से रंगदारी मांगी है। रंगदारी की रकम एक सप्ताह में नहीं देने पर गोली मार देने की भी धमकी दी है। आदिवासी विधवा महिला नाम नामलेन कुजूर ने बरवअड्डा पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन दिया है।

गैंग्स ऑफ वासेपुर: गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे याकुब ने आदिवासी महिला से मांगी रंगदारी, पुलिस में कंपलेन
  • रंगदारी की रकम एक सप्ताह में नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी

धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के एक गुर्गे याकूब अंसारी ने आदिवासी महिला से रंगदारी मांगी है। रंगदारी की रकम एक सप्ताह में नहीं देने पर गोली मार देने की भी धमकी दी है। आदिवासी विधवा महिला नाम नामलेन कुजूर ने बरवअड्डा पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन दिया है।

झारखंड: CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन पर होगी FIR, बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे के ट्वीट से मची खलबली...

वही महिला ने झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भी आवेदन देकर कार्रवाई करने की प्रार्थना की है। महिला कुजूर ने आरोप लगाया है कि सुसनीलेवा बरवाड़ा में वह अपने भाई, पुत्री और भतीजी के साथ रहती है। वहीं के रहने वाले याकूब अंसारी जो खुद को वासेपुर के प्रिंस खान का आदमी बताता है अपने सहयोगी आशियन पूर्ती, आनंद पुर्ती, डोरीन खातून तथा एवलिन डी रैम के साथ मिलकर उनसे रंगदारी की मांग कर रहे हैं। उसके घर में 10 मई 22 को रात 7:30 बजे आर्म्स से लैस होकर उपरोक्त लोग आकर कहा कि छोटे सरकार का आदेश है कि एक सप्ताह के अंदर जमीन मेरे नाम से लिख दो नहीं तो गोली मार देंगे।

कूजूर ने आरोप लगाया है कि 10 मई 22 के रात्रि 7:30 बजे याकूब अंसारी के साथ उपरोक्त लोग अपने 10 -15 अन्य सहयोगियों के साथ हरवे हथियार से लैस होकर उसके घर में जबरन घुस गये। घर में रखे सामान को तोड़फोड़ किया उसके मंदबुद्धि भाई को चाकू का भय दिखाकर जबरन स्टांप पेपर पर दस्तखत करवा लिया। उसके पॉकेट से 700 रुपये छिन लिया। घर में रखे 24 सौ रुपये  भी छीन कर ले गये। उपरोक्त लोगों ने धमकी दी है कि एक सप्ताह के अंदर यदि जमीन उनके नाम से नहीं लिखा तो सभी को गोली मार देंगे। महिला की शिकायत पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने बरवाअड्डा थाना को कार्रवाई का आदेश दिया है ।

 

 

 

अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने कहा है कि पीड़ित महिला ने कानूनी सहायता की गुहार लगाई है महिला के शिकायत पर बरवड्डा थाना को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।