झारखंड: मैं आदिवासी का बच्चा हूं, आदिवासियों के डीएनए में डर और भय के लिए कोई जगह नहीं : हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सेंट्रल की बीजेपी गवर्नमेंट र पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजभवन पता नहीं क्या षड्यंत्र रच रहा है। पिछले पांच महीने से मुझे सत्ता से हटाने के लिए लोग मेरा गला रेतने के लिए आरी बना रहे हैं, लेकिन आरी बन ही नहीं पा रही है। क्योंकि लोग जो आरी बना रहे हैं, वह टूट जा रही है। सीएम लातेहार के नेतरहाट स्थित टुटवापानी में  विकास मेला, उदघाटन और परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

झारखंड: मैं आदिवासी का बच्चा हूं, आदिवासियों के डीएनए में डर और भय के लिए कोई जगह नहीं : हेमंत सोरेन
  • नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज आंदोलनकारियों पर से केस वापस लेगी सरकार

लातेहार। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सेंट्रल की बीजेपी गवर्नमेंट र पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजभवन पता नहीं क्या षड्यंत्र रच रहा है। पिछले पांच महीने से मुझे सत्ता से हटाने के लिए लोग मेरा गला रेतने के लिए आरी बना रहे हैं, लेकिन आरी बन ही नहीं पा रही है। क्योंकि लोग जो आरी बना रहे हैं, वह टूट जा रही है। सीएम लातेहार के नेतरहाट स्थित टुटवापानी में  विकास मेला, उदघाटन और परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:झारखंड: कांग्रेस MLA इरफान, नमन विक्सल, राजेश कच्छप की विधानसभा सदस्यता रद होगी, नोटिस जारी 

हेमंत ने कहा कि पहली बार झारखंड में दो दिनों का आदिवासी महोत्सव मनाया गया। इसमें पड़ोसी राज्य के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद कहा गया कि पैसा का दुरूपयोग हुआ, लेकिन आदिवासी राज्य में आदिवासी दिवस नहीं मनेगा तो कहां मनेगा। पीएम व आदिवासी राष्ट्रपति ने आदिवासियों को शुभकामनाएं तक नहीं दीं। वे शुभकामना नहीं देंगे, क्योंकि उन्हें आदिवासी के नाम से चिढ़ होती है। यहां के आदिवासी को वनवासी बोलते हैं।

मैं व्यापारी का नहीं, आदिवासी का बच्चा हूं
सीएम  ने कहा कि झारखंड की पूर्ववर्ती सरकार ने केंद्र सरकार से 20 वर्षों में बकाया राशि मांगने का कार्य नहीं किया। डबल इंजन की सरकार ने सरकारी खजाना खाली कर दिया। खनिज संपदा का एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया भारत सरकार के पास है। मैंने जब राशि की मांग की तो हजार बारह सौ करोड़ रुपये प्राप्त भी हुए। जब मैंने और बकाया राशि की मांग की तो सेंट्रल गवर्नमेंट ने सरकारी एजेंसियों को लगाकर हमारे पैरों में बेड़ियां डालने का कार्य शुरू कर दिया। सरकार की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने पहले ही डर को भगा दिया है। मैं व्यापारी का बच्चा नहीं, मैं आदिवासी का बच्चा हूं। राज्य के विकास को लेकर शरीर में एक बूंद खून तक संघर्ष जारी रहेगा।

सरकार गिराने की साजिश रच रहे

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नालायकों ने झारखंड का खजाना खाली करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। झारखंड में बाहरी तत्वों का गिरोह सक्रिय है। इसी गिरोह द्वारा राज्य को तहस नहस किया जा रहा था। लेकिन 2019 में जनता ने इन्हें बेदखल किया तो इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसलिए सरकार गिराने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सफल नहीं हो पा रहे हैं। फिर भी तरह-तरह के षडयंत्र रच रहे हैं। लेकिन राज्य में महागठबंधन की सरकार मजबूती के साथ हर षडयंत्रों से निपट रही है। जब से हमारी सरकारी आई है, तब से लोग आंदोलन नहीं करते। अब लाठी डंडे नहीं चलते। लोगों के चेहरे पर मुस्कान नजर आती है। जनता की खुशहाली ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज आंदोलनकारियों पर से केस वापस लेगी सरकार
सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि 30 वर्षों से संघर्षरत नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की समस्या का निदान उनकी सरकार ने कर दिया है। अब सरकार उन लोगों पर से मुकदमे वापस लेगी जिन्होंने इस लड़ाई में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में लोगों की गरीबी के लिए पूर्व की झारखंड सरकार दोषी है। यहां का पैसा लूटकर राज्य का खजाना खाली कर दिया गया। पूर्व की सरकार के लोग व्यापारियों के साथ मिलकर झारखंड को बर्बाद करना चाहते हैं।
विरोधी नहीं चाहते थे कि मैं यहां आऊं
 हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरा कार्यक्रम पूर्व से टुटवापानी में प्रस्तावित था। लेकिन ठीक उसी समय पर षडयंत्र कर दिया गया, ताकि मैं यहां नहीं पहुंच सकूं। लेकिन मैंने साफ कह दिया कि जो करना है करो, लेकिन जनता के पास जाने से मुझे नहीं रोका जा सकता है। मैं आपके बीच यहां उपस्थित हो गया। नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज के विरोध में हमारे पिता जी {शिबू सोरेन} ने भी आंदोलन किया था। 30 वर्षों से चला आ रहा आंदोलन कब खत्म होगा यह कोई नहीं जानता था। संघर्ष यात्रा के दौरान जब मैं यहां आया था, तो यहां के लोग यह जानने आए थे कि गुरुजी का बेटा आया है, जरा देख लें, उसमें वह बात है या नहीं। आज मुझे इस बात की खुशी है कि मैं ग्रामीणों से किए गए वादे को पूरा करने में सफल हो 
परिसंपत्तियों का वितरण

सीएम हेमंत सोरेन ने विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण के दौरान 2312780487 रुपये की परिसंपत्ति का वितरण ग्रामीणों के बीच किया। इस दौरान पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी, डीआइजी पलामू प्रक्षेत्र राजकुमार लकड़ा, लातेहार डीसी भोर सिंह यादव, एसपी अंजनी अंजन, लातेहार एमएलए बैद्यनाथ राम, मनिका एमएलए रामचंद्र सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।