Jharkhand: हर्ल सिंदरी जल्द ही सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड का प्रोडक्शन करेगा: रसायन व उर्वरक सचिव 

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक सचिव रजत कुमार मिश्रा ने शनिवार को हर्ल सिंदरी प्लांट का दौरा किया। सचिव ने खाद कारखाने का तीन घंटे तक दौरा किया। उन्होंने हर्ल चेयरमैन देवाशीष नंदा, एमडी शिव प्रसाद मोहंती तथा हर्ल सिंदरी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन राय से प्लांट की डिटेल जानकारी ली।  

Jharkhand: हर्ल सिंदरी जल्द ही सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड का प्रोडक्शन करेगा: रसायन व उर्वरक सचिव 
रसायन एवं उर्वरक सचिव रजत कुमार मिश्रा।
  • हर्ल की पहली यूनिट के व्यवस्थित होने के बाद स्थापित की जायेगी दूसरी यूनिट

धनबाद। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक सचिव रजत कुमार मिश्रा ने शनिवार को हर्ल सिंदरी प्लांट का दौरा किया। सचिव ने खाद कारखाने का तीन घंटे तक दौरा किया। उन्होंने हर्ल चेयरमैन देवाशीष नंदा, एमडी शिव प्रसाद मोहंती तथा हर्ल सिंदरी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन राय से प्लांट की डिटेल जानकारी ली।  

यह भी पढ़ें:Jharkhand: चाईबासा के तुम्बाहाका एनकाउंटर में शामिल दो नक्सली अरेस्ट, जगुआर के SI व कांस्टेबल हुए थे शहीद
रसायन एवं उर्वरक सचिव ने मीडिया से बातचीत में कहा हर्ल सिंदरी खाद प्लांट पूरी तरह व्यवस्थित तरीके से चलाया जा रहा है। खाद कारखाने के पूर्ण रूप से व्यवस्थित होने के बाद इसकी दूसरी यूनिट स्थापित की जायेगी। पीएमम नरेंद्र मोदी के सिंदरी आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी समय निर्धारित नहीं हुआ  है। हर्ल प्लांट सही दिशा में पुनः प्रोडक्शन के साथ चल रहा है। हर्ल सिंदरी पूरी टीम एक साथ मिलकर काम कर रहा है.
हर्ल जल्द ही सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड का प्रोडक्शन करेगा
उर्वरक सचिव ने कहा कि कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर में यूरिया गोल्ड को लॉन्च किया है। इसके इस्तेमाल से कम उर्वरक में फसल का प्रोडक्शन बढ़ेगा। मिट्टी भी उसर नहीं होगी। हर्ल सिंदरी में भी सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड का प्रोडक्शन किया जायेगा, अभी यहां नीम कोटेड यूरिया का प्रोडक्शन हो रहा है। उन्होंने कहा कि एफसीआइएल सिंदरी की खाली पड़ी भूमि का इस्तेमाल सेंट्रल गवर्नमेंट अन्य प्रोजेक्टों में करेगी। हर्ल सिंदरी किसी भी प्रकार की परेशानियों से कारखाना को बचाने के लिए स्टेट गवर्नमेंट के अफसरों से भी विचार- विमर्श किया गया है।
डिपार्टमेंट से आये आदेश का पालन करेगा जिला प्रशासन उर्वरक सचिव से मुलाकात करने के बाद डीसी वरुण रंजन ने बताया कि केन्द्रीय उर्वरक सचिव को लोकल समस्याओं से अवगत कराया गया है। जिला प्रशासन हर्ल खाद कारखाने को चलाने के लिए सहयोग कर रहा है। एफसीआइएल सिंदरी की भूमि के अतिक्रमण मामले में डीसी ने कहा कि इससे केन्द्रीय उर्वरक सचिव को अवगत करा दिया गया है। डिपार्टमेंट के विभागीय विचार विमर्श के बाद जारी आदेश का पालन जिला प्रशासन करेगा।