Jharkhand: हेमंत सोरेन की वाइफ कल्पना मुर्मू सोरेन लेगी पॉलिटिक्स में एंट्री, कहा मैं सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर रही हूं… 

झारखंड के एक्स सीएम हेमंत सोरेन की वाइफ कल्पना मुर्मू सोरेन सोमवार को पॉलिटिक्स में एंट्री लेगी। कल्पना सोमवार को गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल अपनी पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करेंगी।

Jharkhand: हेमंत सोरेन की वाइफ कल्पना मुर्मू सोरेन लेगी पॉलिटिक्स में एंट्री, कहा मैं सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर रही हूं… 
कल्पना सोरेन की आज होगी पॉलिटिकल लॉचिंग।
  • गिरिडीह झामुमो स्थापना दिवस समारोह में होगी कल्पना सोरेन की राजनीति में लांचिंग

रांची। झारखंड के एक्स सीएम हेमंत सोरेन की वाइफ कल्पना मुर्मू सोरेन सोमवार को पॉलिटिक्स में एंट्री लेगी। कल्पना सोमवार को गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल अपनी पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करेंगी।
यह भी पढ़ें:Bihar: बिहार के चीफ सेकरटेरी बने ब्रजेश मेहरोत्रा, विकास आयुक्त बने IAS चैतन्य प्रसाद


उक्त जानकारी कल्पना मुर्मू सोरेन ने अपने हसबैंड के हेमंत सोरेन के  'एक्स' हैंडल से दी है। कल्पना ने पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की है,जिसमें वह झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सुप्रीमो शिबू सोरेन का पैर छूकर आशिर्वाद लेती नजर आ रही हैं। इस ऐलान के साथ कल्पना नेअपना आगे का प्लान भी बताया है। कल्पना सोरेन ने अपने पति के एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा, आज अपने जन्मदिन और कल गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले झारखंड राज्य के निर्माता और झामुमो के माननीय अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां से आशीर्वाद लिया।
हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल से कल्पना सोरेन ने किया ट्वीट
कल्पना सोरेन ने अपने हसबैंज एक्स सीएम हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा, आज अपने जन्मदिन और कल गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले झारखंड राज्य के निर्माता और झामुमो के माननीय अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां से आशीर्वाद लिया। आज ही सुबह हेमंत जी से भी मुलाकात की।

मैं सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर रही हूं…
उन्होंने आगे लिखा कि मेरे पिता भारतीय सेना में थे। वह सेना से रिटायर हो चुके हैं। पिताजी ने सेना में रहकर देश के दुश्मनों का डटकर सामना किया। बचपन से ही उन्होंने मुझमें बिना डरे सच के लिए संघर्ष करना और लड़ना भी सिखाया। झारखंड वासियों और झामुमो परिवार के असंख्य कर्मठ कार्यकर्ताओं की मांग पर कल से मैं सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर रही हूं।

जब तक हेमंत जी हमारे बीच नहीं आ जाते, मैं उनकी आवाज बनूंगी
कल्पना मुर्मू सोरेन ने लिखा कि जब तक हेमंत जी हम सभी के बीच नहीं आ जाते हैं, तब तक मैं उनकी आवाज बनकर आप सभी के बीच उनके विचारों को आपसे साझा करती रहूंगी। आपकी सेवा करती रहूंगी। विश्वास है, जैसा स्नेह और आशीर्वाद आपने अपने बेटे और भाई हेमंत जी को दिया है, वैसा ही स्नेह और आशीर्वाद मुझे यानी हेमंत जी की जीवनसंगिनी को भी देंगे।

चार मार्च को मनता है जेएमएम गिरिडीह जिला का स्थापना दिवस
झामुमो गिरिडीह जिला का स्थापना दिवस समारोह हर वर्ष चार मार्च को मनाता है। इस बार एक्स सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी इसे आक्रोश दिवस के रूप में मना रही है। स्थापना दिवस समारोह में सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना मुर्मू सोरेन के अलावा स्टेट के कई मिनिस्टर व एमएलए भी उपस्थित रहेंगे।

ईडी के 10वें समन पर पूछताछ के बाद अरेस्ट किये गये थे हेमंत
ईडी ने जमीन घोटाले में 10वां समन जारी कर हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए 29 से 31 जनवरी के बीच की तारीख व स्थान बताने को कहा था। इसके लिए 28 जनवरी तक का समय दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय में इन्होंने जवाब नहीं दिया था। हेमंत 27 जनवरी की रात में ही दिल्ली निकल गये थे। 29 जनवरी की सुबह सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी की टीम ने रेड की थी। हालांकि वे आवास में मौजूद नहीं थे। इधर, रांची में सीएम आवास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी। इसके साथ ही सीएमओ की ओर से ईडी को पूछताछ के लिए 31 जनवरी का समय दिया गया था। 30 जनवरी की दोपहर में सीएम हेमंत सोरेन रांची पहुंचे और मोरहाबादी मैदान में शहीद दिवस पर बापू को श्रद्धांजलि दी थी। निर्धारित समय पर बुधवार (31 जनवरी) की दोपहर लगभग 1:30 बजे ईडी की टीम सीएम आवास पहुंच उनसे पूछताछ की थी। लंबी पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया थ।हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनका एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल कल्पना सोरेन ही चला रही है। 
31 जनवरी को ईडी ने किया था अरेस्ट
ईडी की टीम ने 31 जनवरी 2024 को लंबी पूछताछ के बाद झारखंड के तत्कालीन सीएम व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को अरेस्ट कर लिया था। जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में वह आरोपी हैं। इस मामले में उन्हें 10 समन भेजे गये थे।पहली बार पूछताछ के बाद दूसरी बार ईडी की टीम सीएम आवास में पूछताछ करने 31 जनवरी को पहुंची थी। सात घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को अरेस्ट कर लिया गया था।

तीन बार रिमांड पर लेकर कर चुकी पूछताछ

हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में 31 जनवरी को अरेस्ट करने के बाद ईडी की टीम ने उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद 3-7 फरवरी तक उन्हें रिमांड पर लिया गया था। दूसरी बार 8-12 फरवरी तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी थी। इसके बाद तीसरी बार 13-15 फरवरी कर रिमांड पर लेकर अफसरों ने पूछताछ की थी। इसके बाद आज गुरुवार को उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें होटवार जेल भेज दिया।