Jharkhand : हेमंत सोरेन ने बुलाई विधायक दल की बैठक, BJP अटकलों को मिल गई  हवा

झारखंड में बड़ी सियासी उथल-पुथल मची है। इस बीच हेमंत सोरेन ने सीएम आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा व महागठबंधन विधायक दल की बैठक बुला ली है।

Jharkhand : हेमंत सोरेन ने बुलाई विधायक दल की बैठक,  BJP अटकलों को मिल गई  हवा
हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)।
  • माता-पिता से मिले हेमंत सोरेन, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
रांची। झारखंड में बड़ी सियासी उथल-पुथल मची है। इस बीच हेमंत सोरेन ने सीएम आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा व महागठबंधन विधायक दल की बैठक बुला ली है। बैठक की अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे।
हेमंत सोरेन बैठक में राज्य की ताजा राजनीतिक परिस्थितियों पर विधायकों संग विचार-विमर्श करेंगे। बैठक में पार्टी की रणनीतियों पर भी विमर्श होगा।यह भी कहा जा रहा है कि परिस्थिति के मुताबिक निर्णय किया जाएगा। इसके लिए विधायकों को तैयार रहने को कहा गया है। सीएम बैठक के दौरान विधायकों को सरकार की मजबूत स्थिति का भरोसा दिलायेंगे। यह सुझाव दिया जायेगा कि विरोधी दलों की साजिश का हर स्तर पर मुकाबला करें। मंगलवार को शाम से ही विधायक राजधानी में जमे हुए हैं।
जेएमएम के महासचिव और कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य विनोद पांडेय ने कहा, 'गठबंधन सहयोगियों के विधायक दल की बैठक तीन जनवरी को मुख्यमंत्री के रांची आवास पर 4.30 बजे बुलाई गई है।' हालांकि, उन्होंने कारण नहीं बताया है कि बैठक क्यों बुलाई गई है। इसमें क्या फैसला लिया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और सीएम हेमंत सोरेन विधायकों के साथ राजनीतिक भविष्य को लेकर अपना प्लान बता सकते हैं। उनकी राय भी ले सकते हैं। ईडी की कार्रवाई के बीच रांची में सत्ता के गलियारों में यह चर्चा तेज है कि हेमंत सोरेन अपनी वाइफ कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी सौंप सकते हैं। कहा जा रहा हैकि हेमंत सोरेन को यदि गिरफ्तार किया जाता है तो वह उसी तरह अपनी वाइफ को सीएम बनायेंगे, जिस तरह आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 90 के दशक में अपनी वाइफ राबड़ी देवी को सीएम बनाया था।
झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी की गठबंधन सरकार का मुखिया बदलने की अटकलों के बीच विधायक दल बैठक बुधवार को शाम साढ़े चार बजे होगी। नये साल के पहले दिन ही गांडेय विधानसभा सीट से विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा था कि इस सीट से सीएम अपनी वाइफ को चुनाव लड़ा सकते हैं। 

माता-पिता से मिले हेमंत सोरेन, पैर छूकर लिया आशीर्वाद


सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को अपने पिता शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने माता-पिता को ताजा राजनीतिक गतिविधियों से भी अवगत कराया। उन्होंने विधि विशेषज्ञों संग सलाह-मशविरा किया। इस मौके पर राज्य सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन भी मौजूद थे।