झारखंड: हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर किया मानहानि का मुकदमा

झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर एमएलए सरयू राय के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज कराया है। बन्न गुप्ता ने सोमवार को जमशेदपुर के जिला न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराई। इससे पहले मंत्री ने लीगल नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर सरयू राय को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा था।

झारखंड: हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर किया मानहानि का मुकदमा

रांची। झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर एमएलए सरयू राय के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज कराया है। बन्न गुप्ता ने सोमवार को जमशेदपुर के जिला न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराई। इससे पहले मंत्री ने लीगल नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर सरयू राय को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा था।

राजस्थान के उदयपुर में होगा कांग्रेस का 'नव संकल्प शिविर', छह एजेंडे पर चर्चा के लिए समितियों का गठन
एक्स मिनिस्टर सरयू राय ने हेल्थ मिनिस्टर पर गलत ढंग से कोरोना प्रोत्साहन राशि स्वयं लेने तथा अपने कोषांग के कर्मियों को दिलाने का सनसनीखेज आरोप लगया था। मिनिस्टर के अनुसार, सरयू राय के गलत आरोप से उनकी छवि धूमिल हुई है। उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। कोर्ट में मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी मानहानि के लिए आइपीसी की धारा 499 और 500 के तहत आपराधिक मुकदमा दायर किया है।

वहीं सरयू राय ने बन्ना गुप्ता को कैबिनेट करने को लेकर सीएमहेमंत सोरेन को अबतक चार पत्र लिखे हैं। सरयू राय ने बीते दिन दस्तावेजी सबूतों के साथ मंत्री बन्ना गुप्ता पर कोरोना फंड के पैसे खाने का आरोप लगाया था। तब कहा गया था कि मार्च लूट के चक्कर में मंत्री और उनके कोषांग के 59 कर्मियों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं हो सके थे। मिनिस्टर समेत अन्य लोगों पर कोरोना प्रोत्साहन राशि के नाम पर एक महीने का अतिरिक्त वेतन लेने का संगीन आरोप लगा था।

हालांकि, बाद में मंत्री बन्ना गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा कि उनके कोषांग के सभी कर्मियों को कोरोना प्रोत्साहन राशि देने का आदेश रद कर दिया गया है। जिनके खाते में पैसे गए हैं, उनसे वापस ले लिया जाएगा। इधर सीएमहेमंत सोरेन ने इस मामले में अबतक चुप्पी साध रखी है। हेमंत की प्रतिक्रिया नहीं मिलने के चलते सरयू राय ने एक-एक कर चार चिट्ठी सीएम को लिखी। जिसमें साक्ष्य के साथ बन्ना गुप्ता पर लगे आरोपों के बारे में बताया गया साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता को झारखंड कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की गई।