Jharkhand : बोकारो लाठीचार्ज में मृत युवक के परिजनों को मिला 50 लाख मुआवजा, MP ढुलू की ने सौंपा चेक
बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का ट्रेनिंग लेने वाले विस्थापित युवाओं के आंदोलन में सीआईएसएफ की लाठी चार्ज में प्रेम महतो (32) की मौत हो गयी थी। कई युवक घायल हुए हैं। धनबाद एमपी ढुलू महतो की पहल पर मृतक के परिजनों को शनिवार को बतौर मुआवजा 50 लाख रुपये का चेक दिया गया। एक आश्रित को अस्थायी नियोजन का नियुक्ति पत्र भी दिया गया।

- अस्थायी नौकरी भी दी गयी
बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का ट्रेनिंग लेने वाले विस्थापित युवाओं के आंदोलन में सीआईएसएफ की लाठी चार्ज में प्रेम महतो (32) की मौत हो गयी थी। कई युवक घायल हुए हैं। धनबाद एमपी ढुलू महतो की पहल पर मृतक के परिजनों को शनिवार को बतौर मुआवजा 50 लाख रुपये का चेक दिया गया। एक आश्रित को अस्थायी नियोजन का नियुक्ति पत्र भी दिया गया।
यह भी पढ़ें : Dhanbad : धनबाद के कालूबथान ओपी कैंपस में लगी आग, कई गाड़ियां जली
हर महीने 50 अप्रेंटिस को मिलेगी नौकरी :ढुलू
एमपी ने मृतक के परिजनों को मुआवजा का चेक सौंपा। मौके पर एमपी ढुलू महतो ने कहा कि बोकारो स्टील की लापरवाही से विस्थापित युवक की जान गयी है। दोषी लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी हो।ढुलू महतो ने कहा कि बीएसएल में हर महीने 50 अप्रेंटिस को नौकरी दी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बोकारो में किसी को भी बाहरी-भीतरी की राजनीति और गुंडागर्दी नहीं करने दिया जायेगा। इससे पहले, धनबाद एमपी ने बोकारो डीसी के साथ बैठक की। बैथ के बाद मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का चेक और अस्थायी नियुक्ति पत्र दिया गया।
ढुलू महतो ने कहा कि BSL में नियोजन की मांग को लेकर धरना दे रहे युवाओं पर की गई बर्बर लाठीचार्ज में प्रेम की शहादत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है।प्रेम के परिवार को BSL द्वारा 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जा रही है। हर महीने 50 अप्रेंटिस युवाओं को स्थायी नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।शहीद की स्मृति में प्रतिमा स्थापित की जायेगी, जिसकी भूमि BSL देगा। CISF लाठीचार्ज की निष्पक्ष जांच करवाई जायेगी। दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही होगी। आंदोलन को तोड़ने और युवाओं को गुमराह करने वाले बाहरी-भीतरी तत्वों पर भी कानून का डंडा चलेगा।
विस्थापितों के आंदोलन पर हुआ था लाठीचार्ज
बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का ट्रेनिंग लेने वाले विस्थापित युवाओं का आंदोलन तीन अप्रैल की शाम में हिंसक हो गया था। आरोप है कि बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन में प्रवेश करने की कोशिश करने पर सीआइएसएफ के जवानों ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इसमें चार लोग घायल हो गये। इलाज के दौरान बोकारो जेनरल अस्पताल में प्रेम महतो (32) की मौत हो गयी। प्रेम महतो हरला पुलिस स्टेशन एरिया के शिबूटांड़ गांव का रहने वाला था।