झरखंड: एक्स डीजीपी MV Rao ने कहा- जहर उगलने वालों का आभारी हूं, निशिकांत दूबे ने पूछा- आयरन हैंड का क्या हुआ?

झारखंड के प्रभारी डीजीपी से हटाये जाने के बाद  एमवी राव का दर्द छलका है। उन्होंने कहा है कि मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे खिलाफ जहर उगला। 

झरखंड: एक्स डीजीपी MV Rao ने कहा- जहर उगलने वालों का आभारी हूं, निशिकांत दूबे ने पूछा- आयरन हैंड का क्या हुआ?
  • प्रभारी डीजीपी रहे राव का दर्द छलका 

रांची। झारखंड के प्रभारी डीजीपी से हटाये जाने के बाद  एमवी राव का दर्द छलका है। उन्होंने कहा है कि मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे खिलाफ जहर उगला। 


पद छोड़ने के बाद शुक्रवार की सुबह एमवी राव चौंकाने वाला ट्वीट किया। आयरन हैंड से उपद्रवियों को कुचलने के विवादित बयान से खासे चर्चा में आये एमवी राव ने ट्विटर पर लिखे अपने संदेश में कहा- मैं उन सबका आभारी हूं जिन्होंने मुझे झारखंड पुलिस के डीजीपी के रूप में अपनी भूमिका में अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। मैं ऐसे लोगों का आभारी हूं, जो डीजीपी के रूप में कर्तव्य निर्वहन के दौरान मुझे सतर्क रखने और बेहतर करने के लिए आलोचनात्मक रहे हैं। मैं उन लोगों का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे मजबूत बनाने के लिए जहर उगला। धन्यवाद।

वहीं बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे ने एमवी राव के प्रभारी डीजीपी पद से हटने के बाद ट्विटर पर उनको टैग कर तंज कसते ट्वीट किया है। निशिकांत ने लिखा- झारखंड के पूर्व कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक एमवी राव साहब जी मेरे व मेरे परिवार के उपर लगातार झूठा केस करा रहे थे।एकदिन मैंने फोन किया, जबाब आया मेरा लंबा राजनीतिक जीवन बर्बाद हो जायेगा। राव साहब कभी अपने व अपने परिवार के कैरियर की भी बात सोच लेते। आयरन हैंड का क्या हुआ?