झारखंड: एडवोकेट राजीव कुमार को कोलकाता से रांची के होटवार जेल शिफ्ट कराने की तैयारी में ED

झारखंड हाइ कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार के विरुद्ध मनी लांड्रिंग के मामले में जांच कर रही ईडी की टीम उन्हें कोलकाता के अलीपुर जेल से रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में ट्रांसफर कराने की तैयारी में है।

झारखंड: एडवोकेट राजीव कुमार को कोलकाता से रांची के होटवार जेल शिफ्ट कराने की तैयारी में ED

रांची। झारखंड हाइ कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार के विरुद्ध मनी लांड्रिंग के मामले में जांच कर रही ईडी की टीम उन्हें कोलकाता के अलीपुर जेल से रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में ट्रांसफर कराने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें:दुमका: आदिवासी युवती की रेप के बाद मर्डर मामले में आरोपी अरमान अंसारी की मां अरेस्ट

राजीव कुमार को कोलकाता में दर्ज केस में बेल मिल चुकी है। वहीं ईडी के केस में अभी वे ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। ईडी के मनी लांड्रिंग के मामले में रांची स्थित ईडी की स्पेशल कोर्ट से बेल मिलने तक उन्हें जेल में ही रहना होगा। ईडी उन्हें रांची के सेंट्रल जेल में इसलिए लाना चाहती है ताकि मनी लांड्रिंग मामले में इन्विस्टीगेशन, पूछताछ व ट्रायल में सुविधा हो सके।
बंगाल पुलिस ने 50 लाख रुपये के साथ किया था अरेस्ट
एडवोकेट राजीव कुमार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने विगत 31 जुलाई को 50 लाख रुपये के साथ अरेस्ट करने का दावा किया था। इस मामले में राजीव कुमार पर कोलकाता के हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में बिजनसमैन अमित अग्रवाल ने एफआइआर दर्ज कराई थी। अमित अग्रवाल ने दावा किया था कि उनके विरुद्ध झारखंड हाइ कोर्ट में दायर जनहित याचिका मैनेज करने के नाम पर एडवोकेट ने 10 करोड़ रुपये की मांग की थी। एक करोड़ रुपये पर बात पक्की हुई थी, जिसकी पहली किश्त के रूप में 50 लाख रुपये लेने के लिए वे कोलकाता आये थे। वहां अमित अग्रवाल ने कोलकाता पुलिस की मदद से उन्हें अरेस्ट करवाया था।
कोलकाता के अलिपुर जेल में बंद है एडवोकेट

कोलकाता पुलिस के बाद ईडी ने भी एडवोकेट राजीव कुमार के विरुद्ध मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू किया था। जांच के दौरान पूछताछ के लिए ईडी उन्हें अलिपुर जेल से रिमांड पर लेकर रांची आई थी। पूछताछ पूरी होने के बाद उन्हें फिर कोलकाता पहुंचा दी थी। तब से ही वे अलिपुर जेल में हैं।