Jharkhand:डुमरी विधानसभा उपचुनाव का एलान, पांच सितंबर को वोटिंग

निर्वाचन आयोग ने झारखंड में डुमरी विधानसभा उपचुनाव का एलान कर दिया है। डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच सितंबर, 2023 को वोटिंग व आठ सितंबर, 2023 को काउंटिंग होगी।

Jharkhand:डुमरी विधानसभा उपचुनाव का एलान, पांच सितंबर को वोटिंग
डुमरी में पांच सितंबर को वोटिंग।

रांची। निर्वाचन आयोग ने झारखंड में डुमरी विधानसभा उपचुनाव का एलान कर दिया है। डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच सितंबर, 2023 को वोटिंग व
आठ सितंबर, 2023 को काउंटिंग होगी।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : SP रैंक के 24 नये ऑफिसर्स मिले, बावजूद 28 पोस्ट खाली व एडीशनल चार्ज में

डूमरी इस उपचुनाव को लेकर 10 अगस्त से गजट नॉटिफिकेशन जारी हो जायेगा। नामांकन की लास्ट डेट 17 अगस्त, स्क्रूटनी की डेट 18 अगस्त और नाम वापसी की लास्ट डेट 21 अगस्त, 2023 को निर्धारित की गयी है।
उपचुनाव कार्यक्रमएक नजर में 
गजट नॉटिफिकेशन की डेट : 10 अगस्त, 2023
नामांकन की लास्ट डेट : 17 अगस्त, 2023
नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की डेट : 18 अगस्त, 2023
नाम वापसी की लास्ट डेट : 21 अगस्त, 2023
वोटिंग की डेट : पांच सितंबर, 2023
काउंटिंग की डेट : आठ सितंबर, 2023
उपचुनाव संपन्न करनेकी लास्ट डेट : 10 सितंबर, 2023