Jharkhand: धनबाद के बाघमारा में क्रिमिनलों ने कोल कारोबारी को मारी गोली
धनबाद के बाघमारा में अपराधियों ने कोयला कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना से क्षेत्र में दहशत, पुलिस जांच में जुटी।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त डुमरा एरिया ऑफिस के समीप सोमवार की शाम मांदरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति मुखिया प्रतिनिधि शंकर बेलदार को क्रिमिनलों ने गोली मार दी।
यह भी पढ़ें:बिग बॉस 19 के मंच पर धनबाद के 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लेखक ज़ीशान कादरी का जलवा
तीन बाइक से आये क्रिमिनलों ने मांदरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति सह कोयला कारोबारी शंकर बेलदार पर अंधाधुंध फायरिंग की। गोली लगने से संखर गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में समर्थक उन्हें धनबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया। डॉक्टरों के मुताबिक शंकर के पैर में दो गोली कमर में एक गोली लगी है।
गोली लगने से जख्मी शंकर की हालत नाजुक बनी हुई है। शंकर पर हमले की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंच गये। हालांकि इलाके में घटना के बाद से माहौल तनावपूर्ण हो गया।बाघमारा एसडीपीओ व बरोरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन की। लोकल लोगों के अनुसार, शंकर बेलदार अपने सहयोगी श्रवण राय के साथ बाईक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार क्रिुमिनलों ने घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। बाघमारा एसडीपीओ ने बताया कि शंकर बेलदार को गोली लगी है। घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शंकर बेलदार का नाम लंबे समय से कोयला कारोबार और लोकल पॉलिटिक्स से जुड़ा रहा है।.पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। लोगों का कहना है कि पुरानी रंजिश व कारोबारी विवाद में गोली मारी गयी है।
तीन नेम्ड के खिलाफ एफआइआर
क्रिमिनलों द्वारामांदरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति शंकर बेलदार को गोली मारकर घायल करने के मामले में बाघमारा पुलिस ने शंकर बेलदार के फर्द बयान पर तेलोटांड निवासी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ बिशु (35 वर्ष) , मधुबन थाना क्षेत्र के बेनीडीह फुलारीटांड़ निवासी अभय पासवान उर्फ बंगाली ( 27 वर्ष) बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया के अपर मांदरा निवासी विमल पासवान ( 27 वर्ष ) सहित अन्य दो अननोन के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है। पुलिस नेम्ड एक्युज्ड की गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है। पुलिस को दिये गये फर्द बयान में शंकर ने कहा है कि सोमवार को सुबह बेनीडीह फाटक के पास मुखिया प्रतिनिधि होने के नाते स्ट्रीट लाइट पोल गड़वाया था। पोल को बिशु चक्रवर्ती ने उखाड़ दिया। इसी बात को लेकर उनसे झगड़ा हुआ, बिशु ने जान से मार देने की धमकी दी थी।बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि शंकर का इलाज धनबाद एसजेएएस हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर शरीर में लगी गोली को निकाल दिया है। जख्मी की हालत अभी ठीक है।