Jharkhand : रामगढ में CMS कस्टोडियन को गोली मारकर क्रिमिनलों ने 30 लाख कैश लूटे

झारखंड के रामगढ़ में कैश मैनेजमेंट सर्विस के कस्टोडियन को गोली मारकर 30 लाख रुपये लूट ली गयी। CMS कस्टोडियन के साथगार्ड ददन कुमार सिंह गोल पार स्थित LIC के बांच ऑफिस से कैश लेकर बैंक में जमा करने निकल रहे थे। क्रिमिनलों ने  कैश मैनेजमेंट सर्विस के कस्टोडियन को गोली मारकर 29 लाख 34 हजार 797 रुपये रुपये से भरे बैग और एक ब्रीफकेश लूट लिया। 

Jharkhand : रामगढ में CMS कस्टोडियन को गोली मारकर क्रिमिनलों ने 30 लाख कैश लूटे

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ में कैश मैनेजमेंट सर्विस के कस्टोडियन को गोली मारकर 30 लाख रुपये लूट ली गयी। CMS कस्टोडियन के साथगार्ड ददन कुमार सिंह गोल पार स्थित LIC के बांच ऑफिस से कैश लेकर बैंक में जमा करने निकल रहे थे। क्रिमिनलों ने  कैश मैनेजमेंट सर्विस के कस्टोडियन को गोली मारकर 29 लाख 34 हजार 797 रुपये रुपये से भरे बैग और एक ब्रीफकेश लूट लिया। 
यह भी पढ़ें: Bihar : बिहार में तीन IPS, 30 DSP व 64 BAS अफसरों का ट्रांसफर
एलआईसी रामगढ़ ब्रांच ऑफिस में जमा 29 लाख 34 हजार सात सौ 97 रुपये निकाल सीएमएस कस्टोडियन बैंक में जमा कराने के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने उन पर हमला किया और रुपयों से भरा बैग व ब्रीफकेस लेकर भाग निकले। क्रिमिनलों ने एक सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी। गोली उनके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गये। जख्मी को इलाज के लिए हॉस्पिटल मे एडमिट कराया गया है।  घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ किशोर कुमार रजक व रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो मौके पर पहुंचे छानबीन की।

बताया जाता है कि लगभग डेढ़ बजे सीएमएस कस्टोडियन प्रेम मिश्रा और संतोष पांडेय कंपनी की गाड़ी से कैश कलेक्ट करने एलआइसी ब्रांच ऑफिस में पहुंचे। ड्राइवर श्याम बिहारी पाहन एवं गार्ड विजय शर्मा ब्रांच के ठीक सामने खड़े कंपनी के कैश वाहन में थे। कैश रिसिव कर दोनों कस्टोडियन ब्रांच से निकल कर वाहन की ओर बढ़े। इसी क्रम में पहले से ब्रांच के बाहर घात लगाये क्रिमिनलों का दल दोनों कस्टोडियनों पर गोली चलाने लगे। एक गोली प्रेम मिश्रा की जांघ में गोली लगी। जब तक लोग और कंपनी के वाहन में बैठे गार्ड और ड्राइवर कुछ समझते क्रिमिनल कस्टोडियनों के हाथ से रुपयों से भरे बैग और ब्रीफकेश छीन कर भाग निकला। दो बाइक सवार पांच क्रिमिनलों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। क्रिमिनल  हेलमेट पहने थे तथा मुंह में गमछा बांधे हुए थे। लूट के बाद क्रिमिनल गोलपार होते हुए सौदागर मुहल्ला की ओर भाग निकले।