झारखंड: घर-घर जाकर कोरोना जांच करेगी सहिया व आंगनबाड़ी सेविका, 12 दिनों तक स्टेट में चलेगा में विशेष अभियान

झारखंड गवर्नमेंट स्टेट में कोरोना वारयस संक्रमण को रोकने के लिए व्यापक जांच अभियान चलायेगी। यह जांच अभियान 25 मई से पांच जून तक गांवों और शहरों दोनों क्षेत्रों में चलाया जायेगा। 

झारखंड: घर-घर जाकर कोरोना जांच करेगी सहिया व आंगनबाड़ी सेविका, 12 दिनों तक स्टेट में चलेगा में विशेष अभियान

रांची। झारखंड गवर्नमेंट स्टेट में कोरोना वारयस संक्रमण को रोकने के लिए व्यापक जांच अभियान चलायेगी। यह जांच अभियान 25 मई से पांच जून तक गांवों और शहरों दोनों क्षेत्रों में चलाया जायेगा। 
अभियान के दौरान 40 हजार सहिया, 30 हजार आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, सखी मंडल की सदस्य घर-घर जाकर सर्वे करेंगी। इस दौरान जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण जैसे, सर्दी-बुखार, खांसी व अन्य लक्षण मिलेंगे, उनकी कोरोना जांच प्रखंड स्तर पर बनी आरएटी बूथों पर कराई जायेगी। ये बूथ किसी स्कूल, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन आदि में बनाए जायेंगे। यहां रैपिड एंटीजन टेस्ट से लोगों की कोरोना जांच होगी। सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका आदि द्वारा लक्षण के आधार पर चिह्नित किये गये लोगों की कोरोना जांच एएनएम, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों, मल्टीपर्पस वर्कर्स तथा सहिया साथी आदि द्वारा की जाएगी, जिन्हें इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है। जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संबंधित व्यक्ति की मेडिकल जांच होगी।

मेडिकल जांच के बाद उसके लक्षण के आधार पर होम आइसोलेशन में रखने या कोविड केयर सेंटर में एडमिट करने पर निर्णय लिया जायेगा। होम आइसोलेशन में रहनेवालों को होम आइसोलेशन किट दिया जायेगा। जिन मरीजों के घरों में होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है, उन्हें कोविड केयर सेंटरों में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जायेगी। गंभीर लक्षण वाले संक्रमितों को कोविड अस्पतालों में रेफर किया जायेगा।

सप्ताह में तीन दिन होगी प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक

हेल्थ डिपार्टमेंट  के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी डीसी को पत्र भेजकर 15 मई को विभाग तथा 16 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का पालन कराने को कहा है। इसके तहत प्रखंडों में टास्क फोर्स का गठन करने, प्रत्येक सप्ताह तीन दिन सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को इसकी अनिवार्य रूप से बैठक कराने के निर्देश दिए हैं। घरों में जानेवाली सर्वे टीम तथा जांच टीम को पीपीई किट, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, सैनिटाइजर, होम आइसोलेशन किट आदि उपलब्ध कराने को कहा है।

सभी ब्लॉक लेवल सीएचसी एवं पीएचसी, स्थानीय हाट बाजार, बीडीओ ऑफिस कैंपस में कोरोना जांच के लिए बूथ बनाने को कहा है। ब्लॉक लेवल पर कम से कम दो एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित रखने तथा मॉनीटरिंग के लिए ब्लॉक लेवल पर कंट्रोल रूम का गठन करने को भी कहा है। अपर मुख्य सचिव ने प्रत्येक श्मशान घाट, कब्रिस्तान में एक-एक नोडल अफसर नामित करने, मृतकों की जानकारी के लिए रजिस्टर मेंटेन करने के भी निर्देश दिये हैं।