झारखंड: सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की बढ़ीं मुश्किलें, अब पूछताछ की तैयारी

आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार झारखंड के भ्रष्ट ब्यूरोक्रैट्स आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ चल रहे मनी लांड्रिंग की जांच में भी ईडी को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। इस दरम्यान आधा दर्जन से अधिक डीएमओ, राजनेताओं व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश, विशाल चौधरी, निशांत केशरी के ठिकानों पर रेड व उनसे पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारियां मिली हैं।

झारखंड: सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की बढ़ीं मुश्किलें, अब पूछताछ की तैयारी

रांची। आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार झारखंड के भ्रष्ट ब्यूरोक्रैट्स आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ चल रहे मनी लांड्रिंग की जांच में भी ईडी को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। इस दरम्यान आधा दर्जन से अधिक डीएमओ, राजनेताओं व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश, विशाल चौधरी, निशांत केशरी के ठिकानों पर रेड व उनसे पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारियां मिली हैं।

यह भी पढ़ें:झारखंड: CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ ED ने दर्ज किया FIR,अब बड़े लीडर्स की बढ़ेगी परेशानी

ईडी सोर्सेज के अनुसार संताल क्षेत्र में इलिगल माइनिंग, इलिगल ट्रांसपोर्टिंग मामले में भी वहां के प्रशासनिक अफसरों के अलावा कुछ दबंग, पत्थर माफिया की सक्रियता की भी जानकारी मिली है। कालाधन का शेल कंपनियों व रिश्तेदारों के माध्यम निवेश करने की भी बात सामने आ चुकी है।इन्हीं सभी जांच के क्रम में पंकज मिश्रा की मिलीभगत की बात भी सामने आ चुकी है। इसके बाद से ही यह बात सामने आ रही थी कि बहुत जल्द ईडी अफसप पंकज मिश्रा को भी पूछताछ के लिए समन करेंगे। अब नई जानकारी सामने आई है कि ईडी ने पंकज मिश्रा के विरुद्ध दर्ज केस को टेकओवर कर लिया है।

विधायक प्रतिनिधि पंकज ने ईडी को दी है चुनौती

सीएम हेमंत सोरेन के करीबी उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने पिछले दिनों मीडिया में यह बयान दिया था कि वे ईडी की जांच से डरने वाले नहीं हैं। वे भी तैयार बैठे हैं और उस दिन का इंतजार कर रहे हैं कि कब ईडी के अफसर उनसे पूछताछ करें। पंकज मिश्रा ने डंके की चोट पर कहा था कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और वे हर सवाल का जवाब साक्ष्य के साथ देने में सक्षम हैं।

पंकज के बारे में ईडी को मिल चुकी कई जानकारी

पंकज मिश्रा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं। जब ईडी ने डीएमओ से पूछताछ शुरू की थी तो पंकज मिश्रा का नाम चर्चा में आया था। बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने भी पंकज मिश्रा का नाम उछाला था। तभी से यह कयास लगाये जा रहे थे कि पंकज मिश्रा से भी पूछताछ हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने पिछले दिनों जब पाकुड़ और दुमका के डीएमओ से पूछताछ की थी तो यह बात सामने आई थी कि संताल परगना क्षेत्र में माइनिंग माफियाओं का बहुत बड़ा और मजबूत नेटवर्क काम कर रहा है। यह बात भी सामने आई थी कि गंगा नदी के रास्ते झारखंड से स्टोन चिप्स बांग्लादेश तक भेजा जा रहा है। आरोप है कि सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का इस क्षेत्र में राज कायम है। वही इस क्षेत्र के माइनिंग कारोबारियों को गाइड करते हैं।