झारखंड: राजधानी रांची में गैंगवार समेत स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम हेमंत सोरेन गंभीर, अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को हुए गैंगवार समेत स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम हेमंत सोरेन काफी गंभीर हैं।  राजधानी  के वीआइपी जोन में फायरिंग व स्टेट में क्राइम कंट्रोल व लॉल एंड ऑर्डर को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने सख्त आदेश दिये हैं। सीएम ने चीफ सेकरटेरी, होम सेकरेटरी व  डीजीपी सहित अन्य अफसरों को गुरुवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को तलब किया। सीएम ने अफसरों को दो टूक कहा कि वे स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर व क्राइम कंट्रोल रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। 

झारखंड: राजधानी रांची में गैंगवार समेत स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम हेमंत सोरेन गंभीर, अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक
  • दिये सख्त निर्देश

रांची। राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को हुए गैंगवार समेत स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम हेमंत सोरेन काफी गंभीर हैं।  राजधानी  के वीआइपी जोन में फायरिंग व स्टेट में क्राइम कंट्रोल व लॉल एंड ऑर्डर को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने सख्त आदेश दिये हैं। सीएम ने चीफ सेकरटेरी, होम सेकरेटरी व  डीजीपी सहित अन्य अफसरों को गुरुवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को तलब किया। सीएम ने अफसरों को दो टूक कहा कि वे स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर व क्राइम कंट्रोल रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। 

बिहार: गया में आर्मी का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश, ग्रामीणों ने उठा सड़क पर पहुंचाया

लॉ एंड ऑर्डर बनाये बनाये रखना गवर्नमेंट की अहम जिम्मेदारी
सीएम ने स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हाइ लेवल रिव्यू मीटिंग की। सीएम ने अफसरों को सख्त दिशा-निर्देश भी दिये।बैठक में सीएम श्री सोरेन ने अफसरों को निर्देश दिया कि पुलिस पेशेवर अपराधियों को चिह्नित कर उनसे सख्ती से निपटें। स्टेट में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस संवेदनशील और तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखना स्टेट गवर्नमेंट की अहम जिम्मेदारी है। क्राइम कंट्रोल एवं लॉ एंड ऑर्डर के सख्त होने से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की गति बढ़ेगी। लोगों को  योजनाओं का वास्तविक लाभ लोगों को मिल सकेगा।
मोरहाबादी गैंगवार घटना पर सीएम सख्त
सीएम ने रांची के मोरहाबादी मैदान में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि मोरहाबादी घटना में शामिल क्रिमिनलों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो।
फायरिंग में कुख्यात की मौत, दो घायल
रांची के हाई सिक्यूरिटी जोन मोरहाबादी मैदान के पास गुरुवार को दिनदहाड़े गैंगवार में हुई फायरिंग में क्रिमिनल कालू लामा की मौत हो गयी थी। जबकि उसके भाई राजू लामा और उसके सहयोगी शुभम विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये। इस गैंगवार में क्रिमिनलों ने छह-सात राउंड फायरिंग की खी। गैंगवार में सोनू शर्मा और राजू चोटी पर फायरिंग का आरोप लगा है। मामले में  पुलिस ने एक आरोपी राजू चोटी को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय कि घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पी डीसी एवं एसएसपी का आवास है। बगल में सीबीआई ऑफिस भी है।