झारखंड: सोहराई पर्व मनाने ननिहाल पहुंचे CM हेमंत सोरेन, आदिवासी परंपरा के तहत स्वागत

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रविवार को सोहराय पर्व मनाने अपने ननिहाल सरायकेला जिला अंतर्गत चांडिल के धातकीडीह पहुंचे। यहां पहुंचने पर सीएम श्री सोरेन का आदिवासी रीति- रिवाज के साथ ढोल मांदर की थाप पर भव्य स्वागत किया गया। 

झारखंड: सोहराई पर्व मनाने ननिहाल पहुंचे CM हेमंत सोरेन, आदिवासी परंपरा के तहत स्वागत
  • चांडिल की समस्याओं का जल्द होगा समाधान

सरायकेला। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रविवार को सोहराय पर्व मनाने अपने ननिहाल सरायकेला जिला अंतर्गत चांडिल के धातकीडीह पहुंचे। यहां पहुंचने पर सीएम श्री सोरेन का आदिवासी रीति- रिवाज के साथ ढोल मांदर की थाप पर भव्य स्वागत किया गया। 

बिहार:तेजस्वी का बड़ा आरोप, कहा- शराब तस्करी का सबसे बड़ा लाभार्थी JDU व बीजेपी लीडर

इसके पूर्व सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से चांडिल एसडीएम स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतर कर सड़क मार्ग से चांडिल डैम आइबी पहुंचे। उन्होंने झामुमो कार्यकर्ताओं से मिलकर सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दीं। मौके पर ईचागढ़ की एमएलए सविता महतो व झामुमो के केन्द्रीय सदस्य पप्पू बर्मा ने सीएम को पौधा व प्रतीक चिह्न भेंट किया।सीएम ने सुवर्णरेखा विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद सीएम श्री सोरेन सड़क मार्ग से धातकीडीह स्थित ननिहाल पहुंचे।

सीएम साथ उनकी मां रुपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन एवं परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे। सीएम के पिता शिबू सोरेन भी धातकीडीह पहुंचे थे। सीएम ने कहा कि हमलोग सपरिवार सोहराय पर्व मनाने मामा घर पहुंचे हैं।उन्होंने कहा कि यहां की समस्याओं से वे पूरी तरह से वाकिफ हैं। बहुत जल्द यहां की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ननिहाल मेरे लिए बहुत बड़ी सौगात है। यहां आकर अपने बचपन की यादों को ताजा करने की कोशिश की। सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि पूरे परिवार के साथ सोहराय पर्व मनाने चांडिल पहुंचे हैं। जब भी मौका मिलता है, ननिहाल आते हैं। अपने रिश्तेदारों के साथ समय बिताकर काफी सुखद अनुभव होती है।
सीएम ने खाया छिलका पीठा
सोहराय पर्व में खासकर गुड़ पीठा, मांस पीठा, छिलका पीठा खाने का रिवाज है। सीएम के शाकाहारी हैं, इस कारण ननिहाल में गुड़ पीठा व छिलका पीठा खाकर सोहराय पर्व की याद को ताजा किया। सोहराय पर्व पर सीएम के ननिहाल की ओर से उनका पैर धुलाया गया। नये वस्त्र के रूप में आदिवासी पोशाक भेंट की। सीएम मामा- मामी व भाई- बहनों के साथ करीब एक घंटे तक समय बिताया।
मौके पर डीसी अरवा राजकमल, एसपी आंनद प्रकाश, सीएम के मामा गुरुचरण किस्कू, चारुचांद किस्कू, विधायक सविता महतो, झामुमो के केंद्रीय सदस्य पप्पू बर्मा, ओम प्रकाश लायक, तरुण दे, सुखराम हेम्ब्रम, महेंद्र महतो, सुधीर किस्कू, सुदामा हेंब्रम, नीतेश वर्मा, राहुल वर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।
ससुराल पहुंचे गुरुजी का भव्य स्वागत

एक्स सीएम सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन शनिवार को अपने ससुराल धातकीडीह-कांगलाटांड़ के पहुंचे। ससुराल पहुंचने पर पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से गुरुजी का स्वागत किया गया। गुरुजी के पुत्र व सीए महेमंत सोरेन समेत परविरा के अन्य लोग भी धातकीडीह गांव पहुंचे थे।