झारखंड: CBI करेगी हजारीबाग के रुपेश पांडेय मर्डर मामले की जांच, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

हजारीबाग जिले के बरही के रुपेश पांडे मर्डर केस की जांच सीबीआइ करेगी। झारखंड हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

झारखंड: CBI करेगी हजारीबाग के रुपेश पांडेय मर्डर मामले की जांच, हाईकोर्ट ने दिया आदेश
रांची।हजारीबाग जिले के बरही के रुपेश पांडे मर्डर केस की जांच सीबीआइ करेगी। झारखंड हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।
मामले की जांच स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराने को लेकर 18 वर्षीय रुपेश की मां ने झारखंड हाई कोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दाखिल की थी।  झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस की जांच पर असंतुष्टि जताते हुए मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द इस मामले को अपने हाथों में ले ले।कोर्ट ने जिला प्रशासन को भी इस मामले से संबंधित दस्तावेज तुरंत सीबीआई को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है।
फरवरी 2022 में हुई थी रूपेश की मर्डर
रूपेश पांडे छह  फरवरी 2022 को शाम पांच बजे अपने चाचा के साथ बरही में सरस्वती पूजा देखने गया था। मेले में असलम अंसारी उर्फ पप्पू मियां के नेतृत्व में 25 लोगों की भीड़ ने रुपेश की पीट-पीटकर मर्डर कर दी थी। इस मामले को  लेकर बरही पुलिस स्टेशन में 27 आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 59 /2022 दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले में सात फरवरी को चार लोगों को अरेस्ट किया था। पीड़ित फैमिली के खिलाफ भी एक एफआईआर कांड संख्या 63 / 2022 दर्ज किया गया था।