झारखंड: IAS अफसर पूजा सिंघल भ्रष्टाचार मामले की CBI करेगी जांच ! ED ने CBI हेडक्वार्टर को लिखा लेटर

झारखंड कैडर की 200 बैच की आइएस अफसर व माइंस सेकरटेरी पूजा सिंघल की काली कमाई व पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच CBI कर सकती है। ईडी ने सीबीआइ हेडक्वार्टर से इस संबंध में पत्राचार किया है। ईडी ने अनुशंसा की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआइ एसीबी टीम करेगी तो कई और खुलासे होंगे। 

झारखंड: IAS अफसर पूजा सिंघल भ्रष्टाचार मामले की CBI करेगी जांच ! ED ने CBI हेडक्वार्टर को लिखा लेटर
  • पूजा सिंघल की डायरी से खुलेंगे हाईप्रोफाइल राज !

रांची। झारखंड कैडर की 200 बैच की आइएस अफसर व माइंस सेकरटेरी पूजा सिंघल की काली कमाई व पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच CBI कर सकती है। ईडी ने सीबीआइ हेडक्वार्टर से इस संबंध में पत्राचार किया है। ईडी ने अनुशंसा की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआइ एसीबी टीम करेगी तो कई और खुलासे होंगे। 

धनबाद: सत्य प्रकाश सिंह ने राम मंदिर निर्माण में दिये 51 हजार रुपये

भ्रष्टाचार की जांच करने का तंत्र सीबीआइ के पास ही है। ईडी तो सिर्फ मनी लांड्रिंग के एंगल पर ही जांच कर रहा है। ईडी की अनुशंसा के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस प्रकरण में सीबीआइ एंट्री कर सकती है। ईडी ने मनरेगा घोटाले में दो दिनों पूजा सिंघल व उनके सहयोगियों के यहां रेड की है। ईडी की रेड में इस बात का संकेत मिले हैं माइंस सेकरटेरी पूजा सिंघल ने जिलों में डीसीरहने के दौरान कई अनियमितताएं की। ईडी की रेड में पूजा सिंघल पर पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति बनाने से संबंधित मामला भी सामने आ रहा है।ऐसे में आइएएस पूजा सिंघल के मामले को भ्रष्टाचार के एंगल पर भी जांचने की आवश्यकता है
ईडी ने पूजा सिंघल को बाहर जाने से कर दिया था मना

सीएम के सचिव आइएएस अफसर विनय कुमार चौबे के बेटे का शुक्रवार को यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम था। इसमें सीएम हेमंत सोरेन के अलावा राज्य के सभी सीनीयर आइएएस व आइपीएस अफसर आमंत्रित थे। इस समारोह में माइंस सेकरटेरी पूजा सिंघल को भी जाना था, लेकिन उनके ठिकाने पर ईडी की रेड चल रही थी। इसके चलते ईडी की जांच टीम ने उन्हें जाने से मना कर दिया था। इसके बाद ही पूजा सिंघल उक्त समारोह में शामिल नहीं हो पाई।
20 से ज्यादा शेल कंपनियों के जरिए काला धन खपाने का खेल
माइंस सेकरेटरी आइएएस पूजा सिंघल व उनके सहयोगियों के पांच स्टेट में 25 ठिकानों चली ईडी की रेड दूसे दिन यानी शनिवार को समाप्त हो गई। दूसरे दिन सिर्फ रांची के बरियातू स्थित पल्स हस्पिटल में रेड हुई। ईडी अफसर यहां से सभी संबंधित दस्तावेज को अपने साथ लेकर चले गये। यह हॉस्पिटल पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा का है। ईडी को दो दिनों की रेड में IAS अफसर पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास से 19.31 करोड़ रुपये कैश के अलावा लगभग 150 करोड़ की अवैध अघोषित संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। इसकी छानबीन चल रही है।
कागजी कंपनियों के जरिए मनी लांड्रिंग 
ईडी को जानकारी मिली है कि आइएएस पूजा सिंघल से जुड़े लोगों ने कागज पर चल रही 20 से ज्यादा शेल कंपनियों के माध्यम से मनी लांड्रिंग की है। ईडी को सभी शेल कंपनियों के बारे में जानकारी मिली है। इसकी जांच चल रही है। ईडी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह को अरेस्ट कर घंटो पूछताछ की है। ईडी सोर्सेज का कहना है कि जांच की आंच अभी ऊपर तक जा सकती है। ईडी की गिरफ्त में आया चार्टर्ड अकाउंटेंट तो महज एक छोटा सा मोहरा है। इसके सहारे आइएएस पूजा सिंघल की मजबूत घेराबंदी होगी।
पूजा सिंघल की डायरी से खुलेंगे हाईप्रोफाइल राज !
आइएएस पूजा सिंघल के ठिकाने पर ईडी की रेड के दौरान एक डायरी मिलने की सूचना मिली है। उक्त डायरी में कई बड़े आइएएस अफस, लीडर, मिनिस्टर ,एमएलए व पत्रकारों के नाम व नंबर हैं। इस डायरी के आधार पर ईडी उन लोगों को भी रडार पर लेकर पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि उक्त डायरी में रुपये-पैसे के लेन-देन व निवेश के बारे में भी लिखा हुआ है। उक्त डायरी की जांच हुई कई लोग लपेटे में आयेंगे। हालांकि ईडी की ओर से इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं की गई है।

देश भर में ईडी ने की रेड
ईडी की अलग-अलग टीम ने झारखंड के रांची, राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर व दिल्ली एनसीआर में रेडकी थी। रांची में कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के फ्लैट नंबर 904, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग, बरियातू के पल्स अस्पताल, पूजा सिंघल के सरकारी आवास, उनके दूसरे पति अभिषेक झा के आवास में भी रेड हुई थी। राजस्थान के जयपुर में सहयोगी आरके जैन, कोलकाता में तत्कालीन एंट्री आपरेटर, दिल्ली में पूजा सिंघल के भाई, उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह के बूटी मोड़ स्थित हनुमान नगर में भी रेड हुई ,जहां से 19.31 करोड़ रुपये कैश मिले थे। बिहार के मुजफ्फरपुर में पूजा सिंघल का ससुराल में ईडी ने तलाशी ली थी। दूसरे दिन सिर्फ पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स हॉस्पिटल हुई है।