झारखंड: PM नरेंद्र मोदी के देवघर दौरे से पहले वाइफ के साथ CM  हेमंत सोरेन ने बाबा बैद्यनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर में नवनिर्मित एयरपोर्ट के उद्घाटन समेत करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा -अर्चना भी करेंगे। सीएम हेमंत सोरेन ने रववार को पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने दोपहर अपनी वाइफ कल्पना  सोरेन व बच्चों के साथ बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। 

झारखंड: PM नरेंद्र मोदी के देवघर दौरे से पहले वाइफ के साथ CM  हेमंत सोरेन ने बाबा बैद्यनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

देवघर। पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर में नवनिर्मित एयरपोर्ट के उद्घाटन समेत करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा -अर्चना भी करेंगे। सीएम हेमंत सोरेन ने रववार को पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने दोपहर अपनी वाइफ कल्पना  सोरेन व बच्चों के साथ बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। 

यह भी पढ़ें:अमेरिका:  नॉर्थ कैरोलिना में हाईवे पर ट्रैफिक के बीच हुई विमान की लैंडिंग, वीडियो वायरल 


सीएम को बाबा मंदिर स्थित प्रशासनिक भवन में तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूरे विधि -विधान से संकल्प कराया गया। इसके बाद सीएम को बाबा मंदिर ले जाया गया, जहां उन्होंने पत्नी के साथ बाबा की पूजा -अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया। बबा के दर्शन के बाद सीएम आरती भी की। सीएम ने बताया कि भोलेनाथ से राज्य की उन्नति,अमन-चैन, सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।इस दौरान सीएम ने पीएम के स्वागत को लेकर की जा रही तैयारियों के साथ श्रावणी मेले को लेकर मंदिर प्रांगण में की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया।

पूजा -अर्चना करने के बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पीएम के दौरे को लेकर जिले के अफसरों के साथ की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, पर्यटन एवं आपदा सचिव अमिताभ कौशल व जिले डीसी, एसपी समेत अन्य अफसर उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान सीएम ने कार्यक्रम की रूपरेखा से लेकर की गई तैयारियों की स्थिति जानी। स्टेट गवर्नमें की ओर से होनेवाली तैयारियों के बारे में भी पूछा। सुरक्षा व अन्य मामलों पर चर्चा हुई। सीएम देवघर में ही मौजूद हैं।