Jharkhand: MLA सीपी सिंह सिंह को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश, बीजेपी लीडर ने दर्ज करायी FIR

झारखंड में रांची के बीजेपी एमएलए सीपी सिंह को हनीट्रैप मे फंसाने की कोशिश की गयी। बीजेपी एमएलए ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात लगभग 1.15 बजे उन्हें एक महिला का कॉल आया जिसमें अश्लील बातें की जा रही थी। उन्होंने लालपुर पुलिस स्टेशन  में लिखित कंपलेन कर मामले की जांच करने का अनुरोध किया है। 

Jharkhand: MLA सीपी सिंह सिंह को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश, बीजेपी लीडर ने दर्ज करायी FIR

रांची। झारखंड में रांची के बीजेपी एमएलए सीपी सिंह को हनीट्रैप मे फंसाने की कोशिश की गयी। बीजेपी एमएलए ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात लगभग 1.15 बजे उन्हें एक महिला का कॉल आया जिसमें अश्लील बातें की जा रही थी। उन्होंने लालपुर पुलिस स्टेशन  में लिखित कंपलेन कर मामले की जांच करने का अनुरोध किया है। 

यह भी पढ़ें:Bihar: मुंगेर में रिटायर्ड आर्मी जवान की मर्डर, बगीचे में क्रिमिनलों ने मारी गोली

एमएल ने बताया कि कल रात एक महिला का वीडियो कॉल आया था। मैंने जैसे ही फोन उठाकर कान में लगाया मुझे अशलील बातें सुनाई देने लगी। मैंने फोन काटने का बहुत प्रयास किया। अंतत: मुझे फोन स्विच ऑफ करना पड़ा। मैने आज सुबह ही मामले को लेकर लालपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करवाई है। सीपी सिंह ने बताया कि कॉल लगभग 30 सेकंड का रहा। मुझे वीडियो कॉल की आदत नहीं थी इसलिए मैंने फोन कान पर ही लगाया।

उन्होंने कहा कि मेरी आदत है कि मैं फोन को हमेशा अपने पास रखता हूं। चाहे कोई किसी भी वक्त फोन करे मैं उठा लेता हूं। कई बार इस तरह से मैनें लोगों की मदद भी की है। कल रात भी इसी तरह से मैनें फोन अपने पास रखा था। फोन पर मैंने बस हेल्लो- हेल्लो ही कहा होगा कि दूसरी तरफ सेअशलील बात शुरू हो गई। 
उल्लेखनीय है कि हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो का मामला में अभी झारखंड का राजनीतिक पारा गरम है। इस मामले में भी जमशेदपुर पुलिस में कंपलेन की गयी है।