Jharkhand: ATS ने गैंगस्टर प्रिंस खान की रंगदारी का पैसा इन्वेस्ट करने वाला व  भाई का बिजनेस पार्टनर को किया अरेस्ट

झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ झारखंड एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है। एसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर एटीएस की टीम ने शुक्रवार को गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैगस्टर प्रिंस खान गैंग के डिंपी उर्फ दानिश मल्लिक और तनवीर तस्लीम को अरेस्ट किया है।

Jharkhand: ATS ने गैंगस्टर प्रिंस खान की रंगदारी का पैसा इन्वेस्ट करने वाला व  भाई का बिजनेस पार्टनर को किया अरेस्ट
गैंगस्टर प्रिंस खान का दो सहयोगी अरेस्ट।

रांची। झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ झारखंड एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है। एसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर एटीएस की टीम ने शुक्रवार को गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैगस्टर प्रिंस खान गैंग के डिंपी उर्फ दानिश मल्लिक और तनवीर तस्लीम को अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand:  वशिष्ट नारायण सिंह बेरमो व सुमित प्रसाद डुमरी एसडीपीओ बने, डीएसपी लेवल से सात अफसरों का ट्रांसफर

पुलिस रिकार्ड मेंडिंपी उर्फ दानिश धनबाद के जमीन बिजनसमैन शहजादा खान और नन्हे मर्डर केस में एक्युड रहा है। इसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है। प्रिंस खान गैंग द्वारा वसूली गयी रंगदारी के पैसों का इन्वेस्ट जमीन बिजनसमैन और गैंग के लिए आर्म्स खरीदने में डिंपी द्वारा किया जा रहा था।
प्रिंस खान के भाई का बिजनेस पार्टनर है तनवीर तस्लीम
प्रिंस खान गैंग की रंगदारी का पैसा तनवीर तस्लीम उठाता था। वह प्रिंस खान के भाई गोपी खान का बिजनेस पार्टनर है। धनबाद का बड़ा पशु तस्कर भी है। इसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

दानिश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज
दानिश मल्लिक के विरुद्ध धनबाद के बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं। वहीं,  तनवीर तस्लीम गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए रंगदारी का पैसा कलेक्ट करता था।तनवीर प्रिंस खान के भाई गोपी खान का बिजनेस पार्टनर था। वह धनबाद का बड़ा पशु तस्कर भी है। तनवीर के पास से भी एटीएस ने चार मोबाइल फोन बरामद किये हैं।तनवीर तस्लीम के विरुद्ध धनबाद के बैंकमोड़ थाना, भूली थाना और हजारीबाग के गोरहर पुलिस स्टेशन में रंगदारी, मर्डर के प्रयास और आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं।

धनबाद का आतंक बना हुआ है प्रिंस खान
प्रिंस खान कोयला राजधानी धनबाद में आतंक का पर्याय बना हुआ है। वह फरार चल रहा है। वह बिजनसमैन, कोल बिजनसमैन, डॉक्टर व अन्य संपन्न लोगों को धमकीव फायरिंग कर दहशत फैला रहा है। उसके गुर्गे कभी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर, कभी लेटर लिख कर व वीडियो वायरल कर फायरिंग की जिम्मेदारी लेता है। प्रिंस खान के गुर्गे को विभिन्न माध्यमों संदेश देते फिर रहे हैं कि छोटे सरकार की बात मान जाओ, वरना जान से हाथ धो बैठोगे। हलांकि धनबाद पुलिस प्रिंस खान गैंग से दर्जनों क्रिमिनलों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। प्रिंस खान ने आतंक व दहशत फैलाने में एक समय के चर्चित गैंग ऑफ वासेपुर के सरगना व अपने सगे मामा फहीम खान को भी पीछे छोड़ दिया है। प्रिंस की अभी मामा से भी अदावत चल रही है। फहीम खान घाघीडीह जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। फरारी के दौरान विदेश में शरण लिये प्रिंस का पुलिस पासपोर्ट कैंसिल करवा चुकी है।