झारखंड: सरायकेला-खरसावां में पोस्टेड ASI ने सात IPS पर कोर्ट में FIR करने के लिए मांगा लीव

सरायकेला-खरसावां जिले के आरआइटी पुलिस स्टेशन में पोस्टेड एएसआइ शुभंकर कुमार ने सात IPS पर कोर्ट में FIR करने के लिए अवकाश (लीव) मांगा है। ASI ने सरायकेला  एसपी आनंद प्रकाश को पत्र लिखा है।  इसमें आनंद प्रकाश समेत सात आइपीएस, दो एसडीपीओ व थानेदार पर झारखंड हाईकोर्ट में केस दर्ज कराने के लिए अनुमति और छह दिन का अवकाश स्वीकृत करने का आग्रह किया है।

झारखंड: सरायकेला-खरसावां में पोस्टेड ASI ने सात IPS पर कोर्ट में FIR करने के लिए मांगा लीव
एएसआइ शुभंकर कुमार (फाइल फोटो)।
  • एएसआइ ने हाईकोर्ट जाने के लिए मांगा सात दिन का अवकाश

जमशेदपुर। सरायकेला-खरसावां जिले के आरआइटी पुलिस स्टेशन में पोस्टेड एएसआइ शुभंकर कुमार ने सात IPS पर कोर्ट में FIR करने के लिए अवकाश (लीव) मांगा है। ASI ने सरायकेला  एसपी आनंद प्रकाश को पत्र लिखा है।  इसमें आनंद प्रकाश समेत सात आइपीएस, दो एसडीपीओ व थानेदार पर झारखंड हाईकोर्ट में केस दर्ज कराने के लिए अनुमति और छह दिन का अवकाश स्वीकृत करने का आग्रह किया है।

पीवीआर लिमिटेड और आईनाक्स लीजर लिमिटेड का विलय

एएसआइ ने कोल्हान के तत्कालीन डीआइजी कुलदीप द्विवेदी, राजीव रंजन, असीम विक्रांत मिंज, सरायकेला के तत्कालीन एसपी चंदन सिन्हा, कार्तिक एस, सरायकेला के एसपी आनंद प्रकाश, सरायकेला के तत्कालीन एसडीपीओ अविनाश कुमार, तत्कालीन चांडिल पुलिस इंस्पेक्टर सियाशरण बैठा, तत्कालीन सार्जेंट मेजर हरि सिंह बारी, पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, रिटायर्ड डीआइजी रिचर्ड लकड़ा, तत्कालीन एसपी अजय लिंडा, राजकुमार लकड़ा व आइपीएस चंदन कुमार झा शामिल हैं।
यह है मामला

एएसआइ शुभंकर कुमार का कहना है कि अवकाश स्वीकृत कराना का मामला है। पुलिस बन के सदस्यों के कल्याणार्थ कार्यों से मामला जुड़ा है। तब मैं झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन, पाकुड़ जिला का अध्यक्ष था। सरायकेला-खरसावां जिला का मामला 2018 व 2021 और पाकुड़ का मामला 2014 का है। मैंने अवकाश के लिए एक से 10 अक्टूबर तक सरायकेला एसपी आफिस का चक्कर लगाया। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने अवकाश नहीं दिया तो मैंने तत्कालीन एसपी चंदन सिन्हा को पत्र लिखकर एसडीपीओ अविनाश कुमार से स्पष्टीकरण मांगने का अनुरोध किया। इससे नाराज होकर एसपी चंदन सिन्हा ने मेरे विरूद्ध डिपार्टमेंटल शुरू कर दी। उस आदेश के विरूद्ध डीआइजी से चार बार पत्राचार किया, लेकिन कोई निदान नहीं हुआ। वहीं तत्कालीन एसपी मोहम्मद अर्शी ने मुझे 30 दिन का अवकाश दिया। उसके बाद मैं समय पर ड्यूटी नहीं आ सका। इसके बाद मैंने वहीं से 30 दिन का और समय मांगा। मेरे योगदान देने के बाद भी वर्तमान एसपी आनंद प्रकाश ने बिना कारण बताये मेरा वेतन रोक दिया। इसी तरह का एक मामला पाकुड़ में भी है।वहीं एसपी आनंद प्रकाश ने कहा है कि आरआइटी पुलिस स्टेशन के एएसआइ शुभंकर कुमार का पत्र मुझे मिला है। अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।