झारखंड: हजारीबाग में 70 हजार रुपये घूस लेते बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के JE को ACB टीम ने किया अरेस्ट

एसीबी ने हजारीबाग में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के जूनियर इंजीनियर रामदेव पटेल को बुधवार को 70 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेसी के बाद JE को जेल भेज दिया गया है। 

झारखंड: हजारीबाग में 70 हजार रुपये घूस लेते बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के JE को ACB टीम ने किया अरेस्ट
घूसखोर जूनियर इंजीनियर रामदेव पटेल।

हजारीबाग। एसीबी ने हजारीबाग में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के जूनियर इंजीनियर रामदेव पटेल को बुधवार को 70 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेसी के बाद JE को जेल भेज दिया गया है। 

साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मामला: रांची सिटी एसपी, JMM लीडर पंकज मिश्रा, DSP पीके मिश्रा व एससीएसटी OC पर होगी FIR 

सिविल कोर्ट कैंपस में अप्रोच रोड पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का लास्ट बिल फाइनल करने के नाम पर जेई श्री पटेल ने कंट्रेक्टर सफिउल्लाह से एक लाख रुपये घूस मांग की थी। कंट्रेक्टर घूस नहीं देना चाह रहा था। घूस नहीं देने पर जेई द्वारा कंट्रेक्टर को बिल फाइनल करने के लिए बार-बार दौड़ाया जा रहा था। कंट्रेक्टर सफिउल्लाह ने एसीबी एसपी को लिखित कंपलेन किया।एसीबी टीम ने की जांच में कंट्रेक्टर का कंपलेन सही पाया गया। इसके बाद एसपी ने एसीबी ने ट्रैप टीम का गठन किया। कंट्रेक्टर सफिउल्लाह ने जूनियर इंजीनियर को 70 हजार रुपया घूस दे रहा था। एसीबी ट्रैप टीम ने 70 हजार रुपये घूस लेते जेई रामदेव पटेल को दबोच लिया। 
यह है मामला
लाइफ एंड कंपनी के कंट्रेक्टर को वर्क ऑर्डर नंबर 870-21 द्वारा सिविल कोर्ट में अप्रोच रोड मालखाना बिल्डिंग और प्रशासनिक भवन के बीच पेवर्स ब्लॉक लगाने का कार्य मिला था। वर्क प्राकल्लित राशि 40 लाख 90 हजार 500 रुपये थी। पेवर्स लगाने का कार्य पूरा हो गया है। इसका सुपरविजन भवन निर्माण विभाग एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर कर चुके हैं। कंट्रेक्टर का लास्ट बिल पेमेंट नहीं हुआ है। इसी बिल  का पमेंट करने के एवज में जेई ने एक लाख रुपये की घूस मांगी थी। मटवारी स्थित एके इंटरनेशनल होटल में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट का पार्टी चल रहा था। जेई श्री पटेल ने पार्टी छोडकर होटल से नीचे उतरे। जैसे ही कंट्रेक्टर के हाथ से रुपया लेने लगा, वहां एसीबी की टीम ने धर दबोचा।