Jharkhand: '60/40 नाय चलेगा', विदेशी पर्यटकों ने स्टूडेंट्स आंदोलन के समर्थन में लगाये नारे, Video वायरल

सीएम हेमंत सोरन की नई नियोजन नीति के खिलाफ विभिन्न स्थानीय छात्र संगठनों बुधवार को झारखंड बंद) का आह्वान किया था। यह बंद स्टेट के अधिकांश जिलों में सफल रहा। इस बंद को झारखंडवासियों ने भरपूर समर्थन दिया ।बंद को लेकर दुमका एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आंदोलनरत छात्र विदेशी टूरिस्टों से '60:40 गो बैक' और '60:40 नहीं चलेगा' का नारा लगवाते दिख रहे हैं।

Jharkhand: '60/40 नाय चलेगा', विदेशी पर्यटकों ने स्टूडेंट्स आंदोलन के समर्थन में लगाये नारे,  Video वायरल

रांची। सीएम हेमंत सोरन की नई नियोजन नीति के खिलाफ विभिन्न स्थानीय छात्र संगठनों बुधवार को झारखंड बंद) का आह्वान किया था। यह बंद स्टेट के अधिकांश जिलों में सफल रहा। इस बंद को झारखंडवासियों ने भरपूर समर्थन दिया ।बंद को लेकर दुमका एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आंदोलनरत छात्र विदेशी टूरिस्टों से '60:40 गो बैक' और '60:40 नहीं चलेगा' का नारा लगवाते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: बलियापुर में भोक्ता मेला में गुपचुप व चाट खाने से 100 लोग बीमार


दुमका का एक वीडियो वायरल,विदेशी मेहमानों से नारा लगवाते दिखे आंदोलनकारी
वायरल हो रहे वीडियो में प्रदर्शनकारी छात्र झारखंड घूमने आये विदेशी मेहमानों से नारा लगवाते दिख रहे हैं। यह वीडियो दुमका के शिकारीपाड़ा का है। वीडियो में दिख रहा है कि प्रदर्शन कर रहे छात्र विदेशी टूरिस्टों से '60:40 गो बैक' और '60:40 नहीं चलेगा' का नारा लगवा रहे हैं।
विदेशी पर्यटकों ने नारे लगाकर लिया आनंद
इस वीडियो की खास बात यह है कि विदेशी मेहमान भी नई नियोजन नीति के खिलाफ नारा लगाने का आनंद ले रहे हैं।हालांकि उन्हें नियोजन नीति के बारे में कुछ भी पता नहीं हो। विदेशी मेहमानों के नारे लगाते इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब पोस्ट कर रहे हैं।