झारखंड: देवघर श्रावणी मेला में 13,717 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती, 21 ओपी व 141 ट्रैफिक पोस्ट रहेंगे

बाबानगरी देवघर में श्रावणी मेला के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं। मेला में सुरक्षा के लिए सीआईडी, ,स्पेशल ब्रांचके साथ जिला बल से 13,717 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाकर सिक्युरिटी का प्लान तैयार किया गया है।

झारखंड: देवघर श्रावणी मेला में 13,717 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती, 21 ओपी व 141 ट्रैफिक पोस्ट रहेंगे
  • तीन शिफ्टों में होगी पुलिस जवानों की तैनाती

रांची। बाबानगरी देवघर में श्रावणी मेला के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं। मेला में सुरक्षा के लिए सीआईडी, ,स्पेशल ब्रांचके साथ जिला बल से 13,717 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाकर सिक्युरिटी का प्लान तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: झारखंड: ADG अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में प्रमोशन की अनुशंसा, 26 माह का बकाया वेतन भुगतान का आदेश

देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक को ब्रीफ किया। मेले में ऐसी व्यवस्था की गई है कि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से मंदिर में प्रवेश कर सके। उन्हें कोई परेशानी ना हो। मेले में 21 ओपी बनाया गया है। 11 ट्रैफिक ओपी में 141 ट्रैफिक पोस्ट बनाया गया है।मेले की सिक्युरिटी के लिये रेल जमशेदपुर, चाईबासा, जैप-1, सीआईडी, विशेष शाखा, चतरा, एसीबी, सिमडेगा, जैप-2, जैप-3, जैप-4, जैप-5, जैप-9, एसआईआरबी-1, लोगरदगा, गिरीडीह, रांची, साहेबगंज, धनबाद, गढ़वा, गुमला, होमगार्ड, जमशेदपुर, रामगढ़, आईटीएस रांची, बोकारो, लातेहार, पलामू, कोडरमा से पुलिस अफसर और पुलिकर्मियों का डिपुटेशन किया गया है।

देवघर श्रावणी मेले में क्यूआरटी टीम की मोटरसाईकिल दस्ता भी सक्रिय रहेगी। 14 जुलाई से शुरू होने वाली विश्वप्रसिद्ध सावनी मेले में भक्ति की बयार बहेगी. झारखंड के देवघर जिले में दो साल बाद मेला लग रहा है। इस साल अधिक भीड़ लगने की संभावना है। ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। देवघर पुलिस प्रशासन द्वारा  मेले और मंदिर कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। 
11 ट्रैफिक ओपी में 141 ट्रैफिक पोस्ट
देवघर में सावन मेला भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक का प्रेश काफी बढ़ जाता है। इसको लेकर 11 ट्रैफिक ओपी की व्यवस्था की गयी है। इसमें 141 ट्रैफिक पोस्ट पर पुलिसकर्मी तैनात रहेगे। ये 11 ट्रैफिक ओपी कोठिया, चोपा मोड़, घोरमारा, हथगढ़, सतसंग कोरियासा, नगर पुस्तकालय, आर मित्रा हाई स्कूल, रिखिया, दर्दमारा, रोहिणी और चौधरीडीह में बनेगे। इन ट्रैफिक ओपी में पड़ने वाले ट्रैफिक पोस्ट में तीन शिप्ट में हमेशा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

21 ओपी में प्रतिनियुक्त रहेगे मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर
देवघर सावन मेले में पहुंचने वाले आमजन, की सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी रखने के साथ निगरानी की जायेग। मेला संचालित रहने तक अस्थाई ओपी भी संचालित होगी। इन ओपी में मजिसट्रेट के साथ साथ हर समय पुलिस अफसर व पुलिसकर्णी मौजूद रहेंगे। पूरे मंदिर परिसर पर नजर रखने के लिए पहली बार इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल सेंटर बनाया जा रहा है। यहां से 500 कैमरे के माध्यम से पूरे शहर पर नजर रखी जायेग।  मेले को लेकर देवघर में लगभग 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है. शहर के विभिन्न स्थानों में अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाये जा रहे हैं, जहां से पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग की जायेगी। अधिक भीड़ वाली जगहों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सादे लिबास में भीड़ पर निगाह रखेंगे। मेले में पुलिस के जवानों के अलावा रैफ, एनडीआरएफ के साथ-साथ झारखंड जगुआर के बीडीएस टीम को भी तैनात किया जायेगा।
जिन इलाकों में रहेंगे 21 ओपी, बल की होगी प्रतिनियुक्ति
दुम्मा ओपी क्षेत्र दुम्मा से बारा तक।
सोमनाथ भवन ओपी क्षेत्र बारा से नवाडीह सोमनाथ भवन तक।
खिजुरिया ओपी क्षेत्र सरासनी से बीएन झा पथ मोड़ में।
हिन्दी विघापीठ ओपी क्षेत्र बीएन झा पथ मोड़ से शिवगंगा तक।
शिवगंगा ओपी क्षेत्र शिवगंगा घाट से सिह दरवाजा तक।
बाबा मंदिर ओपी क्षेत्र बाबा मंदिर से फूट ओवरब्रीज तक।
क्यू कम्प्लेक्स ओपी क्षेत्र क्यू कमप्लेक्स तक।त्रिकुट पहाड़ ओपी क्षेत्र त्रिकुट पहाड़ पर्यटन क्षेत्र में
मानसरोवर ओपी क्षेत्र क्यू कम्पलेक्स से नेहरु पार्क बीएन झा पथ मोड़ तक।
जलसार ओपी क्षेत्र बीएन झा पथ मोड़ से तिवारी चौक तक।
बीएड कॉलेज तिवारी चौक से बीएड कॉलेज में बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
बरमसिया ओपी क्षेत्र बीएड कॉलेज से बरमसिया तक में बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
कुमोदिनी घोष रोड ओपी क्षेत्र बरमसिया मोड़ से नंदन पहाड़ चौक में बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
नंदन पहाड़ ओपी क्षेत्र नंदन पहाड़ चौक से सिघवाकाली बारी मोड़ तक में बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
नंदन पहाड़ सर्किल नंदन पहाड़ सर्किल में छठ तालाब, शिल्पग्राम गेट मोड़ होते हुए नंदन पहाड़ सीढ़ी तक में बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
सिघवा वाटर फिल्टर ओपी क्षेत्र सिघवा काली बारी मोड़ से सिंघवा वाटर फिल्टर मोड़ तक में बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
रेलवे ओवरब्रीज ओपी क्षेत्र सिघवा वाटर प्लांट से टी प्लांट तक में बल की प्रतिनियुक्ति होगी।
चमारीडीह ग्राम ओपी क्षेत्र टी प्वाइंट डढ़वा पूल तक में बल की प्रतिनियुक्ति होगी।
कुमैठा ओपी क्षेत्र सिंघवा रेलवे पुल और नंदन पहाड़ रेलवे पुल से कुमैठा तक में बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
बेलाबगान ओपी क्षेत्र परमेश्वर दयाल रोड से डीडीसी आवास होते हुए सिंघवा मोड़ में बल की प्रतिनियुक्त रहेगी।