Morning news diary-6 July : हंगामा, मर्डर, सहारा इंडिया, भूली ओपी, रिटायर, धरना, वन महोत्सव, अन्य

1. आरा: आपत्तिजनक पोस्ट के बाद हंगामा , दुकान में तोड़फोड़

आरा: आपत्तिजनक पोस्ट के बाद हंगामा , दुकान में तोड़फोड़

आरा। बिहार के आरा में नुपूर शर्मा के पक्ष व विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गये। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के 
रमगढ़िया स्थित एक चाय दुकान के पर मारपीट व तोड़फोड़ किये जाने से विवाद ने तूल पकड़ लिया। सूचना  पाकर पहुंची ने  स्थिति को कंट्रोल किया। पुलिस ने रमगढ़िया -अबरपुल रोड में फ्लैग मार्च भी निकाला। एससपी हिमां शु कुमा र भी मौके पर पहुंच स्थित का जायजा लिया ।नुपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान को लेकर एक गुट के एक युवक ने फेसबुक पर विरोध में मैसेज पोस्ट किया था। बाद में दूसरे गुट के युवक ने समर्थन में टिप्पणी कर दी। इसे लेकर कुछ लोग टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के रमगढ़िया स्थित  सोनू की चाय दुकान पर पहुंच हंगामा करने लगे। इसे लेकर दोनों गुटों के युवकों के बीच भि ड़ंत हो गई। इस बीच दीपक नाम के एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। हंगामे के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने चाय दुकादुकान में तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

2. पटना: जमीन मालिक ने दो प्रॉपर्टी डीलर भाइयों को गोलियों से भूना, सिर काटा

पटना: जमीन मालिक ने दो प्रॉपर्टी डीलर भाइयों को गोलियों से भूना, सिर काटा

पटना। बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत डुमरी गांव में 12 कट्ठा जमीन और 95 लाख 70 हजार रुपये हड़पने के लिए दो प्रॉपर्टी डीलर भाई उमेंद्र कुमार उर्फ टीमल (32) और जैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ चुन्ना (27) की मर्डर कर दी गई।  जमीन मालिक पिंटू ने दोनों को अपने घर बुलाया और गोलियों से भून दिया। इसके बाद धारदार हथियार से दोनों का सिर काट डाला। आरोपी ने साथियों संग मिलकर दोनों के बॉडी को पांच-पांच टुकड़े कर उसे बोरे में बंद कर अपने ही घर में भूसे के नीचे दबा दिए। पुलिस ने इस मामले में पिंटू की पत्नी, मां और दोस्त को अरेस्ट कर लिया है। पिंटू अभी फरार है। ,पुनपुन थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी उमेंद्र कुमार व जैलेंद्र कुमार सिंह साथ मिलकर जमीन की खरीद-बिक्री करते थे। दोनों ने डुमरी के पिंटू से 12 कट्ठा जमीन लेने के लिए एग्रीमेंट किया था। इसके एवज में दोनों ने जमीन मालिक को 94 लाख रुपये एडवांस दिए थे। 1 लाख 70 हजार रुपये लेने के लिए जमीन मालिक ने दोनों को सोमवार की रात अपने घर बुलाया था। पैसे व जमीन का कागज लेकर दोनों जमीन मालिक के घर गये।  जमीन की रजिस्ट्री 12 जुलाई कोहोनी थी। परिजनों का आरोप है कि पैसे व जमीन हड़पने की नीयत से जमीन मालिक ने इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।वहीं परिजन दोनों की रात भर खोजबीन करते रहे। शक होने पर मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की तो उसने सारा राज खोल दिया। इसके बाद दर्जनों ग्रामीण आक्रोशित हो गये और आरोपी पिंटू के घर डुमरी गांव पहुंचकर रोड़ेबाजी करते हुए घर को आग के हवाले कर दिया। उसकी स्कॉर्पियो कार में भी आग लगा दी। पुलिस के काफी समझाने के बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए। आक्रोशित लोगों ने शव रखकर लोगों ने एनएच 83 को जाम कर दिया। पुलिस ने दबिश देकर आरोपित पिंटू की पत्‍नी व उसकी मां और पिंटू के दोस्‍त डुमरी के धीरज कुमार को अरेस्ट कर लिया है।

3. पटना: नौबतपुर के पूर्व जिला पार्षद की फ्लैट में गोली मारकर मर्डर

पटना: नौबतपुर के पूर्व जिला पार्षद की फ्लैट में गोली मारकर मर्डर

पटना। बिहार की राजधानी पटना के रूपसपुर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत विश्वेश्वरैयारैया नगर के साकेत सदन अपार्टमेंट के फस्ट प्लोर के फ्लैट नंबर 102 में नौबतपुर उत्तरी के पूर्व जिला पार्षद राकेश कुमार उर्फ गुड्डू शर्मा (45) की गो ली मारकर मर्डर कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों
ने पुलिस को सुबह सूचना दी । दानापुर के एएसपी अभिनव धीमान और थानाध्यक्ष रामानुज राय ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की। राकेश कमरे में बिस्तर पर पेट के बल पड़े थे। मुंह और नाक से खून निकला हुआ था। सिर के नीचे खून से सना तकिया पड़ा था  सिर के पीछे भी जख्म का निशान था। राकेश के सिर में पीछे से गो ली मारी गई है।

4. झारखंड: हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया पर लगाया एक लाख रुपये जुर्माना

झारखंड: हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया पर लगाया एक लाख रुपये जुर्माना

रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस गौतम चौधरी की कोर्ट ने धनबा द के रंगुनी मौजा के 85 एकड़ जमीन पर सहारा इंडिया के दावे को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने इस मामले को अवैध तरीके से लंबित रखने के लिए सहारा इंडिया पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने स्टेट गवर्नमेंट के भी उस जमीन पर दावे को खा रिज करते हुए कहा कि उक्त जमीन प्रार्थी पाल ब्रदर्स की है। उक्त जमीन पर अशरफी हॉस्पिटल बन गया है। सरकार ने वर्ष 2019 में 11 एकड़ जमीन हॉस्पिटल की दी थी। कोर्ट ने हॉस्पिटल को यह छूट देते हुए कहा है कि वह राज्य सरकार से क्षतिपूर्ति मांग सकते हैं। इस मामले में  कोर्ट ने पूर्व में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।  इस मामले में सहारा इंडिया की ओर से हाई कोर्ट में लोअर कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील दाखिल की गई थी। सहारा इंडिया ने दावा किया कि उक्त जमीन वर्ष 2004 में निभाई चंद्र दत्ता सहित अन्य से खरीदी थी । इसलिए इस पर उनका हक था। इस बीच इस मामले में राज्य सरकार ने कहा था कि उक्त जमीन गैराबाद (सरकारी ) जमीन है। वर्ष 2019 में राज्य सरकार ने अशरफी हॉस्पिटल को 11 एकड़ जमीन दे दी। पाल
ब्रदर्स की ओर से एडवोकेट लुकेश कुमा र ने कोर्ट को बताया कि वर्ष 1925 और 1931 में 85 एकड़ जमीन मोरगेज शूट के बाद खरीदा था। इस बीच वर्ष 2004 में उक्त जमीन के साथ-साथ अन्य संपत्ति को दत्ता परिव र ने सहारा इंडिया व अन्य को बेच दिया। इसके बाद पाल ब्रदर्स ने लओर कोर्ट में टाइटल शूट
दाखिल किया जहां से उनके पक्ष में फैसला आया। इसके बाद सहारा इंडिया हाई कोर्ट में अपील दाखिल की। इस पर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि उक्त जमीन न तो सहारा इंडिया की और न ही राज्य सरकार की है। इसपर मालिकाना हक पाल ब्रदर्स का है।

5. धनबाद: कोर्ट के आदेश की अवहलेना महंगी पड़ी, भूली ओपी प्रभारी को शो कॉज नोटिस

धनबाद: कोर्ट के आदेश की अवहलेना महंगी पड़ी, भूली ओपी प्रभारी को शो कॉज नोटिस

धनबाद। कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करने के आरोप में सीजेएम संजय कुमार सिंह की कोर्ट ने भूली ओपी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मार्च 2022 में वासेपुर निवासी नासरीन सबा ने अपने हसबैंड परवेज अख्तर व अन्य के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का शिकायतवाद कोर्ट में दायर किया था। नासरीन के एडवोकेट संजय कुमार पांडे की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने भूली ओपी प्रभारी को एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था। बावजूद
अभी तक भूली ओपी में एफआइआर दर्ज नहीं की गई। इसी पर ओपी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

6. धनबाद: जल संकट के खिलाफ वार्ड नंबर 29 और 30 के लोगों ने दिया धरना

धनबाद: जल संकट के खिलाफ वार्ड नंबर 29 और 30 के लोगों ने दिया धरना

धनबाद। धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 29 व 30 मनईटांड़ क्षेत्र की सैकड़ों महिला एवं पुरुष ने सप्लाई पानी की समस्या को लेकर रणधीर वर्मा चौक में एक दिवसीय धरना दिया।इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर वार्ड नंबर 29 व 30 से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं थी। धरना का नेतृत्व समाजसेवी सप्पू महतो ने किया। सप्पू ने कहा कि विगत डेढ़ साल से क्षेत्र में पानी की समस्या है। एक दिन पानी आने के 3 दिन बाद दूसरी बार पानी आता है. वो भी पर्याप्त मात्रा में नहीं आता है। इस कारण पीने के पानी के लिए क्षेत्रवासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम सभी के घर में लगभग पानी का कनेक्शन है. नगर निगम द्वारा सप्लाई पानी का शुल्क भी देते हैं, फिर भी हमारे घर तक पानी नहीं पहुंचता है।  समाजसेवी सप्पू महतो ने कहा कि जल्द पानी का सप्लाई नगर निगम द्वारा ठीक नहीं किया गया तो वह आत्मदाह करने के लिए पीछे नहीं हटेंगे। उग्र आंदोलन होगा। इसके लिए पूर्ण रूप से जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।धरना में मुख्य रूप से रवि सोनी, विकेश कुमार, बड़े महतो, राणा चट्टराज, संस्कार पासवान, राहुल कुमार, राहुल शर्मा, मंगली देवी, गायत्री देवी, गोरूवाला देवी, भागीरथ महतो आदि लोग मौजूद थे।

7. धनबाद: झरिया विहार कॉलोनी में मनाया वन महोत्सव

धनबाद: झरिया विहार कॉलोनी में मनाया वन महोत्सव

धनबाद। बेलगड़िया टाउनशिप झरिया विहार कॉलोनी में आज वहां के निवासियों ने कॉलोनी परिसर में 100 पौधे रोपकर भव्य तरीके से वन महोत्सव मनाया। इसमें 55 स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने भाग लिया। पर्यावरण एवं वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर डॉ एसएम जफरुल्ला, एमओआईसी बलियापुर डॉ राहुल रॉय, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, महाप्रबंधक जेआरडीए देबेंद्र महापात्रा, सुश्री कीर्ति पुष्प, रश्मी कुमारी, बैंक ऑफ इंडिया झरिया विहार शाखा के प्रबंधक  दीपक, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल तथा अन्य लोगों ने पौधरोपण किया।कार्यक्रम में छाताटांड़ मध्य विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया।

8. धनबाद से शुरू की सेवा, धनबाद से ही रिटायर हुए डीपीआरओ

धनबाद से शुरू की सेवा, धनबाद से ही रिटायर हुए डीपीआरओ

धनबाद। जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ)  अजीत कुमार सिंह सेवानिवृत्त हुए हैं। डीसी संदीप सिंह, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने समाहरणालय में आयोजित समारोह में शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर, जिला प्रशासन और सभी पदाधिकारियों की ओर से उनके मंगलमय भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना कर विदाई दी।  सफल और स्वच्छ कार्यकाल के लिए बधाई दी।श्री सिंह ने पहली बार 1991 में बलियापुर के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के रुप में सेवा शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), चायबासा, साहेबगंज और पलामु जिले में योगदान दिया। 24 अक्तूबर 2019 को धनबाद के जिला पंचायती राज पदाधिकारी का पदभार ग्रहण किया। 30 जून 2022 को वे सेवानिवृत्त हुए।अपने कार्यकाल के दौरान श्री सिंह ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी के तौर पर 2010 में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), 2015 में साहेबगंज तथा 2022 में धनबाद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।समारोह के दौरान डीसी ने कहा कि श्री सिंह जानते थे कि वे दो-तीन महीने में सेवानिवृत्ति होने वाले हैं। इसके बावजूद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराकर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। उनका यह व्यवहार अन्य लोगों के लिए एक सीख है। काम का अत्यधिक भार होने के बाद भी उन्होंने शांत स्वभाव से हर काम को अच्छे तरीके से पूरा किया। श्री सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने हर समय अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित रखा। सेवा भाव और लगन से दायित्व निभाने में प्रसन्नता मिली। कार्यकाल के दौरान सभी का साथ मिलने के लिए जिले के एक-एक कर्मी के प्रति आभार व्यक्त किया।विदाई समारोह में डीपीओ  महेश भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी  मृत्युंजय कुमार पांडे, डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी  सुशांत मुखर्जी, कार्यपालक दंडाधिकारी  अमर प्रसाद, डॉ प्रदीप कुमार,  अंशु कुमार पांडे,  रविंद्र नाथ ठाकुर, डीआईओ  सुनीता तुलस्यान, कार्यालय अधीक्षक (पंचायत)  शांतानु सरकार, प्रधान  रमेश तिवारी, लिपिक पंकज कुमार रजक, शंभु मालतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।