जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-मुस्तफा का कमांडर हिदायतुल्ला मलिक जम्मू में अरेस्ट

जम्मू पुलिस और अनंतनाग पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में शौपियां जिला में आतंकवादी गतिविधियों का संचालन करने वाले लश्कर ए मुस्तफा के कमांडर हिदायतुल्ला को अरेस्ट किया है।जम्मू के आइजी मुकेश सिंह ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी शेयर की है। 

जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-मुस्तफा का कमांडर हिदायतुल्ला मलिक जम्मू में अरेस्ट

जम्मू। जम्मू पुलिस और अनंतनाग पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में शौपियां जिला में आतंकवादी गतिविधियों का संचालन करने वाले लश्कर ए मुस्तफा के कमांडर हिदायतुल्ला को अरेस्ट किया है।जम्मू के आइजी मुकेश सिंह ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी शेयर की है। 
आईजी ने बताया कि जैश ए मोहम्मद का ही आतंकी गुट लश्कर ए मुस्तफा का आतंकी हिदायतुल्ला को पकड़ा गया है। पुलिस उससे आतंकवादी संबंधी अन्य जानकारियां हासिल करने में जुटी हुई है।

आतंकवादी को जम्मू के किस एरिया से पकड़ा गया इसका खुलासा पुलिस अभी नहीं कर रही है। सोर्सेज का कहना है कि  लश्कर ए मुस्तफा आतंकी गुट के आतंकवादी हिदायतुल्ला मलिक को जम्मू के कुंजवानी स्थित विशाल मेगा मार्ट के समीप से पकड़ा गया है।  उक्त आतंकवादी जम्मू में छिपने की फिराक में पिछले कई दिनों से आया हुआ था। अनतंनागत पुलिस ने इस संबंध में जम्मू पुलिस ने आतंकी की जानकारी सांझा की तोहिदातुल्ला मलिक को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार 31 जनवरी की शाम को पुलिस ने लश्कर-ए-मुस्तफा के 6 आतंकियों को दबोचाथा। इनके पास से आर्म्स के अतिरिक्त एक आल्टो कार भी बरामद हुई थी। इन आतंकियों ने अनतंनाग और बीजबेहाड़ा में पुलिस और आर्मी के कुछ प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए रैकी की थी।

कौन है हिदायतुल्लाह

कश्मीर में गत दो वर्षों के दौरान पांच नए आतंकी संगठन टीआरएफ, पीएएफएफ, जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स, लश्कर-ए-मुस्तफा और कश्मीर टाइगर्स एक्टव हैं। कश्मीर घाटी में लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकी संगठन की गतिविधि अगस्त 2020 के लास्ट वीक के दौरान पहली उपस्थिति पायी गई थी। लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकी संगठन का कमांडर हिदायतुल्ला शोपियां जिला का रहने वाला है। उसका कोड नाम हसनैन है। इसी संगठन के आतंकवादियों ने नवंबर 2020 में शोपियां में जम्मू-कश्मीर बैंक की एक कैश वैन से 60 लाख रुपये लूटे थे। इसके बाद 10 नवंबर को शोपियां के कटपोरा में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर के दौरान कैश वैन लेट में शामिल दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

जम्मू में बड़ा हमला करने वाला था लश्कर-ए-मुस्तफा का सरगना हिदायतुल्लाह

जम्मू के कुंजवानी एरिया से दबोचे गये खूंखार आतंकवादी हिदायतुल्लाह मलिक जैश-ए-मोहम्मद का मुखौटा संगठन माने जाने वाले लश्कर-ए-मुस्तफा के सरगना ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में अहम जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि शोपियां जिले का 'ए' कटेगरी का यह दहशतगर्द जम्मू में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। हिदायतुल्लाह ही अपने कुछ अन्य आतंकियों के साथ पिछले साल मई में पुलवामा में विस्फोटक से भरी कार से हमले की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते सुरक्षाबलों ने कार बरामद कर ली थी। पुलिस ने बताया कि इसके चार सहयोगी आतंकियों को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गये आतंकियों ने पूलिस को पूछताछ में बताया था कि हिदायतुल्लाह मलिक केंद्रशासित प्रदेश की शीतकालीन राजधानी में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी थी। वह आज कार से कुंजवानी इलाके से गुजर रहा था। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसकी कार को रोककर दबोच लिया। 

पुलिस पर हमले की कोशिश

जम्मू के सीनीयर एसपी श्रीधर पाटिल ने बताया कि कुंजवानी बाईपास पर पुलिस ने एक प्राइवेट गाड़ी से मलिक को पकड़ा। उन्होंने कहा कि आतंकवादी ने भागने की कोशिश में पार्टी का नेतृत्व कर रहे पुलिस अफसर पर हमला किया लेकिन सफल नहीं हो पाया। पुलिस मलिक के एक अन्य सहयोगी की तलाश कर रही है जिसने कथित तौर पर उसके साथ कश्मीर से जम्मू की यात्रा की थी। पिछले साल मई में पुलवामा में बरामद हुई विस्फोटक से भरी कार के मामले में भी पुलिस को मलिक की तलाश थी।