Dhanbad: “जनता की समस्याओं को दूर करना मेरा कर्तव्य है” — धनबाद सांसद ढुलू महतो ने जनता दरबार में सुनी लोगों की पीड़ा
धनबाद सांसद ढुलू महतो ने जगजीवन नगर स्थित संसदीय कार्यालय में जनता दरबार लगाया। सड़क, जल, बिजली, स्वास्थ्य और विस्थापन से जुड़ी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सांसद ने कहा— “जनता की समस्याओं को दूर करना मेरा कर्तव्य है।”

- धनबाद के जगजीवन नगर संसदीय कार्यालय में सांसद ढुलू महतो का जनता दरबार
- सड़क, जल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और विस्थापन से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश
धनबाद। धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढुलू महतो ने गुरुवार को धनबाद के जगजीवन नगर स्थित संसदीय कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। इस जनता दरबार में क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याएं सांसद के समक्ष रखीं।
यह भी पढ़ें: IIT (ISM) धनबाद के पूर्व छात्र मोहित अग्रवाल ने रचा इतिहास — IES 2025 में हासिल की देशभर में पहली रैंक 1
लोगों ने सड़क की बदहाल स्थिति, जलापूर्ति में गड़बड़ी, अनियमित बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, शिक्षा व्यवस्था, विस्थापन से जुड़ी परेशानियां और बीसीसीएल से संबंधित भूमि विवाद जैसी कई प्रमुख समस्याएं सांसद के समक्ष रखीं।सांसद ढुलू महतो ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर बात कर समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
ढुलू महतो ने कहा —“जनता की समस्या का समाधान ही मेरे दायित्व का सबसे बड़ा हिस्सा है। जनता ने मुझे सेवा का अवसर दिया है, इसलिए हर नागरिक की अपेक्षा और विश्वास मेरे लिए सर्वोपरि है। जनता दरबार का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है ताकि हर समस्या का निपटारा पारदर्शी और त्वरित ढंग से हो सके।”
सांसद ने विशेष रूप से बीसीसीएल प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग, जलापूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग और भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जायेगी, ताकि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत मिल सके।
जनता दरबार में उपस्थित लोगों ने सांसद ढुलू महतो की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन जनता की आवाज़ को सीधे उनके जनप्रतिनिधि तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। लोगों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के दरबार से जमीनी स्तर पर बदलाव देखने को मिलेगा।
जनता दरबार में बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रवण राय ,घनश्याम ग्रोवर,सत्येंद्र कुमार, संजय झा, धनेश्वर महतो, महेश पासवान, मानस प्रसून्न, सुनील चौधरी,जंयत चौधरी, अजय सिंह, एंजला सिंह, धरनीधर मंडल, मिल्टन पार्थ सारथी, निशि महतो, रामा सिन्हा, अजय तिवारी, बलदेव महतो, संतलाल प्रमाणिक, प्रियंका पाल, देवाशीष पाल, उचित महतो, निर्मल मिश्रा, मनीष साव, टिंकू महतो, विजय सिंह, इंद्रजीत मंडल, हरेन चौधरी आदि मौजूद थे।