जमशेदपुर में टाटा स्टील के स्टाफ ने पत्नी-बच्चों समेत चार का किया मर्डर की, ट्यूशन टीचर को भी मार डाला

जमशेदपुर के कदमा पुलिस स्टेशन एरिया के तिस्ता रोड, क्वार्टर नंबर 97 के रहने वाले टाटा स्टील फायर ब्रिगेड का स्टाफ दीपक कुमार ने सोमवार को अपनी पत्नी, दो बच्चों और ट्यूशन टीचर की मर्डर कर दी है। मारने वालों में दीपक कुमार की पत्नी वीणा कुमारी (36 वर्ष), बेटी श्रावणी उर्फ दीया (16 वर्ष), बेटी सानवी (8 वर्ष) और ट्यूशन टीचर रिंकी घोष शामिल हैं। 

जमशेदपुर में टाटा स्टील के स्टाफ ने पत्नी-बच्चों समेत चार का किया मर्डर की, ट्यूशन टीचर को भी मार डाला
पत्नी व बच्चों के साथ आरोपी दीपक (फाइल फोटो)।

जमशेदपुर। कदमा पुलिस स्टेशन एरिया के तिस्ता रोड, क्वार्टर नंबर 97 के रहने वाले टाटा स्टील फायर ब्रिगेड का स्टाफ दीपक कुमार ने सोमवार को अपनी पत्नी, दो बच्चों और ट्यूशन टीचर की मर्डर कर दी है। मारने वालों में दीपक कुमार की पत्नी वीणा कुमारी (36 वर्ष), बेटी श्रावणी उर्फ दीया (16 वर्ष), बेटी सानवी (8 वर्ष) और ट्यूशन टीचर रिंकी घोष शामिल हैं। 

जब मौके पर उसका साथी अभय पहुंचा, तो दीपक ने उसे भी हथौड़े से हमला कर घायल कर दिया। दीपक ने सभी बॉडी को घर के कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर अपनी बुलेट से निकल गया। इसके बाद दीपक अपने साले के घर जांकर वहां रखा अपनी पत्नी का ज्वेलरी लेकर फरार हो गया।
एसएसपी समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसी तो चार लोगों के शव पड़े हुए थे। ट्यूशन टीचर रिंकी घोष सुबह 11 बजे ट्यूशन पढ़ाने के लिए दीपक के घर आती थी। वह 12.30 बजे तक अपने घर पर पहुंच जाती थी। टीचर सोमवार को जब शाम चार बजे तक वह अपने घर पर नहीं लौटी तो परिजन उसे खोजते हुए दीपक के घर पहुंचे. यहां पर दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद शाम चार बजे गुमशुदगी की कंपलेन करने सभी कदमा पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस दीपर के घर पहुंची तो घर में पत्नी और बच्चों की बॉडी पड़े थे। ट्यूशन टीचर की बॉडी पलंग के बॉक्स में बंद था।पुलिस इस बात की जानकारी हासिल करने में जुटी है कि आखिर चारों की मर्डर किन कारणों से की गई है।