झारखंड कैडर के IPS अफसर प्रशांत आनंद बने NIA रांची के एसपी, अखिलेश बी वारियर स्टडी लीव से लौटे 

एनआईए के रांची ब्रांच के एसपी डॉ शैलेन्द्र मिश्रा का ट्रांसफर हो गया है। डॉ शैलेन्द्र मिश्र जम्मू कैडर के आईपीएस अफसर हैं। डा शैलेंद्र की जगह 2013 बैच के आईपीएस अफसर प्रशांत आनंद को एनआइए रांची ब्रांच का एसपी बनाया गया है।

झारखंड कैडर के IPS अफसर प्रशांत आनंद बने NIA रांची के एसपी, अखिलेश बी वारियर स्टडी लीव से लौटे 

रांची। एनआईए के रांची ब्रांच के एसपी डॉ शैलेन्द्र मिश्रा का ट्रांसफर हो गया है। डॉ शैलेन्द्र मिश्र जम्मू कैडर के आईपीएस अफसर हैं। डा शैलेंद्र की जगह 2013 बैच के आईपीएस अफसर प्रशांत आनंद को एनआइए रांची ब्रांच का एसपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: स्टेट में पुरानी पेंशन योजना लागू, गरीबों को मिलेगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली, कैबिनेट ने  55 प्रोपोजल को दी मंजूरी

प्रशांत ने एनआइए में अपना नया पदभार ग्रहण कर लिया है। झारखंड कैडर के आईपीएस अफसर प्रशान्त आनंद इससे पूर्व एटीएस एसपी के पद पर तैनात थे। उन्हें सेंट्रल डेपुटेशन पर एनआईए भेजा गया था। उन्होंने एनआईए रांची ब्रांच में योगदान दे दिया है। प्रशांत आनंद जमशेदपुर सिटी एसपी व लातेहार एसपी रह चुके हैं। 

अखिलेश वारियर स्टडी लीव से लौटे
वही झारखंड कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अफसर अखिलेश बी वारियर स्टडी लीव से लौट गये हैं। वारियर ने पुलिस हेडक्वार्टर में योगदान दिया. ।सपी नक्सल के पद पर तैनात अखिलेश वारियर दो साल के लिये स्टडी लीव चले गये थे।