IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई ने हैदराबाद को 13 रन से हराया, SRH को मिली लगातार तीसरी हार

आइपीएल के 14वें सीजन का नौ वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया। 

IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई ने हैदराबाद को 13 रन से हराया, SRH को मिली लगातार तीसरी हार

नई दिल्ली। आइपीएल के 14वें सीजन का नौ वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया। 

मुंबई की टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई ने 13 रन से जीत हासिल कर दूसरी जीत हासिल की। वहीं हैदराबाद को तीसरी हार मिली। 

हैदराबाद की पारी
हैदराबाद की ओपनिंग में कैप्टन डेविड वार्नर के साथ जॉनी बेयरस्टो उतरे। बेयरस्टो ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए पावरप्ले में 18 बॉल पर तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए 41 रन बना डाले। टीम ने छह ओवर में 57 रन बनाया। वे 22 बॉल पर 43 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की बॉल हिट विकेट हो गए। मनीष पांडे को दो रन के स्कोर पर राहुल चाहर की बॉल पर कीरोन पोलार्ड को कैच दे बैठे।कैप्टन डेविड वार्नर 36 रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गये। उन्होंने दो चौके और दोक्के लगाए।विराट सिंह 11 रन बनाकर राहुल की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गये। इसी ओवर में पांचवीं बॉल पर अभिषेक शर्मा भी दो रन पर आउट हो गये। विजय शंकर 28 रन बनाने के बाद जसप्रीत बुमराह की बॉल पर कैच आउट हो गये।

मुंबई की पारी
पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए कैप्टन रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने छह ओवर के पावरप्ले में 53 रन जोड़े। हालांकि, रोहित शर्मा सातवें ओवर में 25 बॉल में 32 रन बनाकर विजय शंकर की बॉल पर आउट हो गये। सूर्यकुमार यादव को 10 रन पर विजय शंकर ने चलता किया।क्विंटन डिकॉक 39 बॉल में 40 रन बनाकर मुजीब उर रहमान की बॉल पर जे सुचिथ के हाथों कैच आउट हुए। इशान किशन मुजीब की बॉल पर जॉनी बेयरेस्टो के हाथों कैच आउट हुए। हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर आउट हुए। किरोन पोलार्ड 22 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने लास्ट दो गेंदों पर दो छक्के जड़े। अब्दुल समद सात रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या के एक शानदार थ्रो पर रन आउट होकर लौटे।इसके ठीक बाद ट्रेंट बोल्ड के ओवर की आखिरी बॉल पर बिना खाता खोले राशिद खान LBW हो गये।