आइआइटी मद्रास बना कोरोना हॉटस्पॉट, 183 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव, इंस्टीट्यूट बंद किया गया

अब  IIT Madras कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। अब तक IIT के 183 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इंस्टीच्युट में  यहां एक दिसंबर के बाद से लगातार कोरोना केस मिल रहे हैं। कोरोना विस्फोट के बाद आनन-फानन में आइआइटी मद्रास को बंद करने का फैसला लिया गया है।

आइआइटी मद्रास बना कोरोना हॉटस्पॉट, 183 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव, इंस्टीट्यूट बंद किया गया

चेन्नई।अब  IIT Madras कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। अब तक IIT के 183 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इंस्टीच्युट में  यहां एक दिसंबर के बाद से लगातार कोरोना केस मिल रहे हैं। कोरोना विस्फोट के बाद आनन-फानन में आइआइटी मद्रास को बंद करने का फैसला लिया गया है।

बताया जाता है कि  कि जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स हैं। सीएम के निर्देश पर सभी पीडि़तों का किंग्स इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च में इलाज चल रहा है।र सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इंस्टीच्युट के लोगों के एक से 12 दिसंबर तक लिये गये सैंपल की जांच में पॉजिटिव आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 

तमिलनाडु के हेल्थ मिनिस्टर राधाकृष्णन ने कहा कि संक्रमण रेट फिलहाल 20 परसेंट है। IIT Madras में जैसे ही  संक्रमितों का मिलना शुरू हुआ, जांच और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की तेज कर दी गई। कोरोना पॉजिटिव पाये गये अधिकतर स्टूडेंट्स और कैंटीन स्टाफ हैं। उन्होंने संभावना जताई कि हो सकता है कि यह संक्रमण कैंटीन से बढ़ा हो, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। स्थिति से निपटने के लिए सभी कदम उठाये गये हैं। 

स्टूडेंट्स ने इंस्टीच्युट पर लगाया आरोप- मेस खोलने के फैसले से बढ़ा संक्रमण

स्टूडेंट्स का आरोप है कि इंस्टीच्युट के सिर्फ एक मेस चलाने के निर्णय से कोरोना संक्रमण इतने बड़े पैमाने पर फैला है । मेस में कोई मास्क नहीं पहनता और वहां भीड़ भी जुटती रही थी। स्टूडेंट्स का कहना है कि ने इंस्टीच्युट में अभी कुल 774 स्टूडेंट्स हैं। कोरोना संक्रमितों में अधिकांश दो हॉस्टलों- कृष्णा तथा जमुना के रहने वाले स्टूडेंट्स हैं।