हुंडई ने जारी किया इलेक्ट्रिक कार IONIQ 5 का टीजर, सिंगल चार्ज में चलेगी 500km, मात्र पांच मिनट में होगी चार्ज

साउथ कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का पहला टीजर जारी कर दिया है। कंपनी की BEV लाइनअप का यह पहला मॉडल है। इसे इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म Electric-Global Modular Platform (E-GMP) पर तैयार किया गया है।

हुंडई ने जारी किया इलेक्ट्रिक कार IONIQ 5 का टीजर, सिंगल चार्ज में चलेगी 500km, मात्र पांच मिनट में होगी चार्ज
  • पांच फरवरी 2021 में एक वर्चुअल वर्ल्ड प्रीमियर इवेंट में Ioniq 5 डेब्यू करेगी

नई दिल्ली। साउथ कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का पहला टीजर जारी कर दिया है। कंपनी की BEV लाइनअप का यह पहला मॉडल है। इसे इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म Electric-Global Modular Platform (E-GMP) पर तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म को कोरियाई कार निर्माता ने अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक कारों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है।

टीजर वीडियो के अनुसार Ioniq 5 में पिक्सेल-प्रेरित हेडलाइट्स शामिल हैं। यह डिजिटल तकनीक को दिखाती हैं। यह हुंडई की पहली कार होगी जिसमें क्लैमशेल हुड की सुविधा दी गई है। यह कार की चौड़ाई को बढ़ाती है। इसमें पूरी तरह से संलग्न ग्रिल और डिजिटल साइड मिरर इसके फ्रंट फेस को आकर्षक बनाते हैं।Hyundai IONIQ 5 क्रॉसओवर एक ऐसे बैटरी पैक के साथ आती है। यह एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसे अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग से 18 मिनट के भीतर 80 परसेंटतक चार्ज किया जा सकता है। 

हुंडई ग्लोबल डिजाइन सेंटर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सैंग्यअप ली ने कहा है कि Ioniq 5 के साथ शुरुआत करते हुए हमारा समर्पित BEV लाइनअप ब्रांड लोगों और उनकी कारों के बीच संबंधों को फिर से परिभाषित करेगा। इसके लिए एक नये मानक की स्थापना की जायेगी।कंपनी ने इस कार की झलक दिखाने के लिये इसके चार टीज़र वीडियो भी जारी किये हैं। इनमें से प्रत्येक में Ioniq 5 की मुख्य तकनीकों पर एक झलक दी गई है। 
रिपोर्ट के अनुसार यह कार 309एचपी आउटपुट के साथ ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आने की संभावना है। यह कथित तौर पर पांच सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी। हालांकि इसके बैटरी पैक का विवरण अभी तक सामनें नहीं आया है। पांच फरवरी 2021 में एक वर्चुअल वर्ल्ड प्रीमियर इवेंट में Ioniq 5 डेब्यू करेगी।