हांगकांग: एप्पल डेली का लास्ट एडीशन की कुछ ही देर में बिक गईं दस लाख प्रतियां,अखबार को खरीदने के लिए उमड़ पड़ा लोगों को हुजूम

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक आखिरी अखबार 'एप्पल डेली' का लास्ट प्रिंट एडीशन की दस लाख प्रतियां देखते ही देखते बिक गईं। लोकतंत्र के समर्थन के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाले इस अखबार के लास्ट एडिशन में एक फोटो पब्लिस्टड की गई। इसमें शीर्षक दिया गया, 'हांगकांग वासियों ने बारिश में दुखद विदायी दी, हम एप्पल डेली का समर्थन करते हैं।

हांगकांग: एप्पल डेली का लास्ट एडीशन की कुछ ही देर में बिक गईं दस लाख प्रतियां,अखबार को खरीदने के लिए उमड़ पड़ा लोगों को हुजूम

हांगकांग। हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक आखिरी अखबार 'एप्पल डेली' का लास्ट प्रिंट एडीशन की दस लाख प्रतियां देखते ही देखते बिक गईं। लोकतंत्र के समर्थन के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाले इस अखबार के लास्ट एडिशन में एक फोटो पब्लिस्टड की गई। इसमें शीर्षक दिया गया, 'हांगकांग वासियों ने बारिश में दुखद विदायी दी, हम एप्पल डेली का समर्थन करते हैं।

एपल डेली के स्टाफ बिल्डिंग के आसपास बारिश के बावजूद एकत्रित हुए समर्थकों का ऑफिस से हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे।अखबार खरीदने के लिए बृहस्पतिवार तड़के ही लोगों की कतारें लग गयी। आम तौर पर 80,000 कांपी का पब्लिकेशन करने वाले इस अखबार के लास्ट एडिशन की 10 लाख कांपी छापी गयी थी। स्टाफ का मनोबल बढ़ाने की मकसद से सैकड़ों लोग आज अखबार के ऑफिस में पहुंच गये।हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक अखबार एप्पल डेली का लास्ट एडीशन को लेने के लिए देशभर में लंबी लाइन लगीं। कुछ ही देर में दस लाख से ज्यादा कांपियां बिक गईं। अखबार ने, पुलिस के उसकी 23 लाख डॉलर की संपत्ति फ्रीज करने, उसके ऑफिस की तलाशी लेने और पांच शीर्ष संपादकों और कार्यकारियों को पिछले हफ्ते गिरफ्तार करने के बाद कहा था कि वह अपना संचालन बंद करेगा। पुलिस ने अखबार पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेश से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए यह कार्रवाई की थी।

 एप्पल डेली की वेबसाइट भी गुरुवार को खुल नहीं रही थी। उसपर एक नोटिस था जिसमें लिखा कि, ''हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि एप्पल डेली और नेक्स्ट मैगजीन की वेब और ऐप पर उपलब्ध सामग्री 23 जून 2021 को देर रात 11 बजकर 59 मिनट से उपलब्ध नहीं रहेगी। हम ईमानदारी से मिले सहयोग के लिए अपने सभी पाठकों, उपयोगकर्ताओं, विज्ञापनदाताओं और हांगकांग वासियों का शुक्रिया अदा करते हैं।