हरियाणा: IAS  रानी नागर को अपनी मर्डर की आशंका, फेसबुक पर फोटो शेयर कर लिखा- इसे एवीडेंस मानें

हरियाणा कैडर की फेमस आइएएस अफसर रानी नागर ने अपनी मर्डर की आशंका जताई है। 2014 बैच की आइएएस अफसर रानी नागर अभी हरियाणा सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद पोस्टेंड हैं।वह अभी गाजियाबाद में रह रही हैं। 

हरियाणा: IAS  रानी नागर को अपनी मर्डर की आशंका, फेसबुक पर फोटो शेयर कर लिखा- इसे एवीडेंस मानें

चंडीगढ़। हरियाणा कैडर की फेमस आइएएस अफसर रानी नागर ने अपनी मर्डर की आशंका जताई है। 2014 बैच की आइएएस अफसर रानी नागर अभी हरियाणा सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद पोस्टेंड हैं।वह अभी गाजियाबाद में रह रही हैं। 

SBI ने कस्टमर्स को किया अलर्ट, +91-8294710946 और +91-7362951973 नंबर से आये Call तो नहीं करें रिसीव
रानी नागर ने शनिवार को एक कारतूस और ताबीज की फोटो फेसबुक पर शेयर की है। रानी नागर ने लिखा कि अगर मेरी मर्डर कर दी जाती है तो इसे एवीडेंस समझें। रानी नागर ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि वह मार्च 2022 से नेहरूनगर सेकेंड ए-220 में अपने पिता के घर पर रह रही हैं। फोटो शेयर करते हुए रानी ने लिखा कि इन सामानों को इस मकान में मेरे कमरे में रखा गया है, ताकि मुझे जान से मारने की धमकी दी जा सके।रानी नागर ने लिखा है कि वह 23 अप्रैल 2022 को सुबह आठ बजकर नौ मिनट पर भारत के संविधान के अनुसार ईश्वर की शपथ पर यह बयान दर्ज करा रही हैं। यदि निकट भविष्य में अपराधियों द्वारा उनकी हत्या कर दी जाती है तो इस शपथ के कथन को वैध साक्ष्य के रूप में स्वीकार किया जाए।

रानी ने 2020 में दे कर दिया था नौकरी से रिजाइन
रानी नागर का पहले भी विवादों से नाता रहा है। रानी नागर ने वर्ष 2020 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह देशभर में चर्चाओं में आ गई थीं। हालांकि बाद में रानी नागर ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था। रानी नागर ने इस आधार पर इस्तीफा दिया था कि उनकी प्राइवेट सिक्युरिटी को खतरा है। उन्होंने अपने इस्तीफे को फेसबुक व ट्विटर पर भी अपलोड कर दिया था। यूपी की एक्स सीएममायावती भी रानी नागर के पक्ष में उतर आइ थी। उन्होंने रानी नागर की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था।