हाजीपुर:भीषण आग में जिंदा जल गए मां-बेटे, आग बुझाने पटना व मुजफ्फरपुर से पहुंची16 दमकल

हाजीपुर टाउन के सिनेमा रोड में आज बुधवार की सुबह कपड़ा दुकान एवं घर में शॉट सर्किट से आग लगने से मां-बेटा जिंदा जल गये। दोनों को बचाने के प्रयास में फैमिली के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं।झुलसे सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

हाजीपुर:भीषण आग में जिंदा जल गए मां-बेटे, आग बुझाने पटना व मुजफ्फरपुर से पहुंची16 दमकल
  • कपड़ा दुकानदार की पत्नी और बेटे की जलकर मौत आधे दर्जन से अधिक झुलसे
  • घर में चल रही थी शादी की तैयारी

हाजीपुर। टाउन के सिनेमा रोड में आज बुधवार की सुबह कपड़ा दुकान एवं घर में शॉट सर्किट से आग लगने से मां-बेटा जिंदा जल गये। दोनों को बचाने के प्रयास में फैमिली के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं।झुलसे सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है।दुकान व घर में लगी आग बड़ी भयावह थी। हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना एवं सारण की फायर बिग्रेड दस्ते की 16 गाड़ियों ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्तत के बाद आग पर काबू पाया।

ऑक्सीजन लेकर घर में घुसे फायर बिग्रेड के स्टाफ

राहत व बचाव कार्य में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो इसके लिए पटना से फायर ब्रिगेड की दस्ते में शामिल हाईड्रोलिक एवं मुजफ्फरपुर से वाउजर गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया था। घर में आग एवं धुंआ की वजह से बचाव कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।एसडीआरएफ की टीम के जवानों ने ऑक्सीजन की मदद से घर के अंदर प्रवेश कर किसी तरह मां-बेटे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

मां को घर से निकालने गये पुत्र की भी हो गयी मौत

बंटी भाई कपड़ा वाला की दुकान के उपरी मंजिल स्थित एक शोरुम एवं गोदाम में शॉट सर्किट से सुबह 10.30 बजे आग लई। देखते ही देखते आगविकराल रूप धारण कर लिया। दुकान के उपर घर में रहने वालों लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन एक महिला फंस गई। महिला को निकालने गये उसके एक पुत्र झुलस गये। दूसरा पुत्र अपनी मां को बचाने गया लेकिन वह भी नही निकल पाया। मां-बेटे की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई। कई लोगों ने मां-बेटा को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों किस कमरे में थे पता नही चल सका।

16 अप्रैल को शादी थी घर में
फायर बिग्रेड की गाड़ी एवं एसडीआरएफ की टीम ने मां-बेटा को किसी तरह बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृत महिला नंदकिशोर सिंह की पत्नी वर्षीया सुनीता देवी(50) तथा पुत्र विकास कुमार(25) है। इस घटना में प्रकाश कुमार उर्फ बंटी, मिंटू कुमार, मयूर कुमार, सलमान एवं एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना में तीन भाईयों नंदकिशोर सिंह, मोहन सिंह एवं जगदीश सिंह का घर तथा दुकान पूरी तरह जल गया है। जगदीश सिंह के पुत्र पवन कुमार की शादी 16 अप्रैल को होने वाली थी। घर में इसकी तैयारी चल रही थी। पुलिस ने मां-बेटा के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है।